Tea Leaves: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली चाय पत्ती का स्वाद, घर बैठे इन आसान तरीकों से करें पहचान

Tea Leaves Check Real or Fake: भारत में घरेलू आबादी देश में उत्पादित कुल चाय का लगभग 76 फीसदी उपभोग करती है। काफी बड़ी संख्या में चाय पीने वाली आबादी के बीच चाय की पत्ती में मिलावट की खबरें काफी हैरान करने वाली हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि हम जो चाय पीते हैं, उसमें क्या मिलावट की गई है या नहीं।

कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली चाय पत्ती का स्वाद।

Tea Leaves Check Real or Fake: भारत (India) दुनिया में चाय (Tea)का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसकी प्रति व्यक्ति खपत कुल विश्वव्यापी खपत का 19 फीसदी है। भारत में घरेलू आबादी देश में उत्पादित कुल चाय का लगभग 76 फीसदी उपभोग करती है। काफी बड़ी संख्या में चाय पीने वाली आबादी के बीच चाय की पत्ती (Tea Leaves) में मिलावट की खबरें काफी हैरान करने वाली हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि हम जो चाय पीते हैं, उसमें क्या मिलावट की गई है या नहीं। इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे कि आप चाय की पत्ती में मिलावट की पहचान कैसे करें।

संबंधित खबरें

इन तरीकों से करें चाय की पत्ती की असली पहचान:-

संबंधित खबरें

चाय की शुद्धता जांचने के सबसे आसान तरीकों में से एक ये है कि आपको एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच चाय की पत्ती डालनी होगी। ध्यान रहें कि पानी या तो ठंडा हो या फिर कमरे के तापमान पर, लेकिन पानी गर्म न हो। अगर चाय शुद्ध होगी तो पानी के रंग में कोई बदलाव नहीं आएगा। अगर चाय की पत्तियों में कुछ कलर मिलाया गया होगा तो रंग तुरंत लाल हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed