कहीं आप भी नहीं खा रहे नकली केसर, इन तरीकों से खुद करें असली केसर की पहचान

Saffron Kesar Check Real or Fake: केसर दुनिया में सबसे महंगे मसालों में से एक है और इसमें भी मिलावट की जा रही है। ठंड के मौसम में केसर की डिमांड बढ़ने के साथ ही बाजार और ऑनलाइन मार्केट में भी केसर नकली या फिर उसमें मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं।

Saffron Kesar Check Real or Fake

Saffron Kesar Check Real or Fake: आज के इस दौर में करीब-करीब हर चीज नकली या फिर उसमें मिलावट हो रही है। खाने-पीने की चीजों में भी धड़ल्ले से मिलावट की जा रही है। केसर (Saffron) दुनिया में सबसे महंगे मसालों में से एक है और इसमें भी मिलावट की जा रही है। ठंड के मौसम में केसर (Kesar) की डिमांड बढ़ने के साथ ही बाजार और ऑनलाइन मार्केट में भी केसर नकली या फिर उसमें मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं।

केसर खाने से आप कई बीमारियों से बचने के साथ ही फिट रहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि हम केसर की पहचान कैसे करें। इसी को लेकर आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से अब आप आसानी से पता कर सकेंगे कि आपके हाथ में रखी जो केसर है, वह असली है या फिर नकली।

End Of Feed