Cleaning Tips: काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के 5 अचूक टिप्स, इन तरीकों से आएगी नई वाली चमक

How to clean gas stove gas burner: खाना बनाते बनाते अक्सर गैस बर्नर काले पड़ जाते हैं। इससे गैस भी ज्यादा लगती है और खाना बनने में भी देर होती है। यहां देखें काले जले गैस बर्नर को साफ करने के आसान घरेलू तरीके। एक बार आजमाकर देखें, वही पुरानी वाली शाइन वापस आ जाएगी।

काले जले गैस बर्नर को कैसे साफ करें

How to clean gas stove gas burner: हम लोग घर को हमेशा साफ-सुथरा देखना चाहते है, लेकिन जब घर को स्वच्छ बनाना है तो रसोई को भी इसमें शामिल करना होगा। रसोई गैस तो आपने देखा ही होगा। इसके चूल्हे में लगा गैस बर्नर को अगर रोज साफ न किया जाए तो इसमें कालापन आने लगता है। यूं तो हम सारे बर्तन की सफाई तो रोज करते हैं लेकिन गैस स्टोव बर्नर को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए यहां जानते हैं इसको साफ करने के कुछ असान टिप्स।

काले जले गैस बर्नर को कैसे साफ करें

1. प्याज के सहायता से छुड़ाएं जिद्दी दाग

प्याज के कुछ टुकड़ों को 20 मिनट तक गर्म पानी में उबालें और फिर पानी को ठंडा होने दें। फिर किसी स्पंज या सूती कपड़े की मदद से चिकने दागों को साफ करने के लिए पानी का उपयोग करें।

2. सिरका करें यूज

इसे साफ करने के लिए बर्नर पर सफेद सिरके की कुछ बूंदें डालें और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। दाग हटाने के लिए स्पंज का उपयोग करें और फिर लिक्विड डिशवॉशिंग सोप का उपयोग करके पानी से इसे साफ करें। हफ्ते में एक से दो बार इसको आजमाएं।

End Of Feed