Profile On m Aadhaar: क्या होता है m Aadhaar, जिसे आप कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल, ऐसे करें जनरेट
Profile On m Aadhaar: किसी भी व्यक्ति को उसके जीवनकाल में एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। आधार एक तरह से हमारे लिए स्पेशल आईडी कार्ड जैसा है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक m- Aadhaar डेवलप किया है। यह आपके फोन में रहता है।
aadhaar card update
Profile On m Aadhaar: आधार आज के समय में हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसके बिना कोई भी वित्तीय लेन देन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल है। किसी भी व्यक्ति को उसके जीवनकाल में एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। आधार एक तरह से हमारे लिए स्पेशल आईडी कार्ड जैसा है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक m- Aadhaar डेवलप किया है। यह हार्ड कॉपी के रूप में नहीं, बल्कि आपके मोबाइल फोन में रहता है।
मोबाइल एप्लिकेशन
m-Aadhaar आपको अपने आधार की डिटेल्स को अपने स्मार्टफोन पर डिजिटल फॉर्मेट में कैरी करने की सुविधा प्रदान करता है। आप m- Aadhaar का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर आसानी से कर सकते हैं। m-Aadhaar को UIDAI ने डेवलप किया है। यह एक आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है। यह आधार नंबर को सीआईडीआर के साथ रजिस्टर्ड अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रदान करता है। इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड भी होता है।
m-Aadhaar को आप बिना किसी शुल्क के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस आधार के जरिए आप कभी भी, कहीं भी अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स, फोटोग्राफ और आधार नंबर देख सकते हैं।
कैसे जेनरेट करें m-Aadhaar
- सबसे पहले m-Aadhaar ऐप डाउनलोड करें। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
- ऐप खोलें और 'रजिस्टर आधार' विकल्प पर टैप करें। अपना वैध 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अपने एम-आधार प्रोफाइल को एक्सेस करने के लिए 4 अंकों का पिन या पासवर्ड सेट करें। याद रखें, यह आपके आधार कार्ड पिन से अलग है।
- आपके आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
- एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, आप अपने द्वारा बनाए गए पिन या पासवर्ड का उपयोग करके अपनी एम-आधार प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Mutual Fund SIP: क्या है SIP का 40x20x50 फॉर्मुला, जो आपको बना सकता है करोड़पति
NSC Vs FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट, कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
Credit Card Charges: ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज में किये बदलाव, यहां जानें नए शुल्क
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited