Google Photos Download : गूगल फोटोज (Google Photos) काफी पसंद किया जाने वाला क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को स्टोर, मैनेज और शेयर करने की सुविधा देता है। यहां फोटो सेफ रहते हैं। पर अकसर लोग कभी-कभी अपने सारे फोटो इस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड करना चाहते हैं। किसी नए प्लेटफॉर्म पर जाना हो या बैकअप तैयार करना आपको सारे फोटोज एक साथ डाउनलोड करने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप इसका तरीका जानना चाहते हैं तो आगे इसी की प्रोसेस बताई गई है।ये भी पढ़ें - अमीरों की संपत्ति पर लगा ग्रहण, बेजोस के 24 घंटे में डेढ़ लाख करोड़ डूबे; अडानी-अंबानी की दौलत बढ़ीइंटरनेट और स्टोरेजगूगल फोटोज से अपने सारे फोटो डाउनलोड करने से पहले ये देख लें कि आपके पास फास्ट इंटरनेट और अपने फोटो-वीडियो कलेक्शन के हिसाब से स्टोरेज भी हो।गूगल टेकआउट प्रोसेसगूगल फोटो से फोटो डाउनलोड करने के लिए, गूगल टेकआउट नामक सर्विस का उपयोग करें। इसके लिए takeout.google.com पर जाएं और गूगल अकाउंट पर साइन इन करें।सेलेक्ट करें फोटोगूगल टेकआउट में एक्सेस के बाद पेज स्क्रोल करें और Select data to include सेक्शन में सभी गूगल सर्विसेज को अनचेक करने के लिए Deselect all पर क्लिक करें। फिर गूगल फोटोज सेक्शन में Google Photos for download पर क्लिक करें।डाउनलोड फॉर्मेट और डिलीवरी मेथडअगले पेज पर आपको Delivery method में बताएं कि आप कहां फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं। इनमें आपका कंप्यूटर और गूगल ड्राइव शामिल हैं। फोटो का साइज तय करें और .zip और .tgz जैसे फॉर्मैट को चुनें। फिर Create export पर क्लिक करें।आपको मिलेगा ईमेलएक्सपोर्ट तैयार होने के बाद, Google डाउनलोडिंग रेडी करने की प्रोसेस शुरू करेगा। इसमें कुछ समय लग सकता है। एक्सपोर्ट रेडी होने पर आपको Google से एक ईमेल मिलेगा।ईमेल से होंगे डाउनलोडGoogle से ईमेल खोलें और दिए गए लिंक पर क्लिक करें। गूगल टेकआउट पेज पर, आप अपना एक्सपोर्ट लिस्टेड देखेंगे। इसके आगे "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी मनचाही जगह पर पूरा कलेक्शन डाउनलोड हो जाएगा।