Virtual Aadhar Card: कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार, घर बैठे ऐसे बनवाएं

आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। कभी-कभी आधार कार्ड खो जाता है या फिर खराब हो जाता है। ऐसी किसी स्थिति में आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड की तरह ही वर्चुअल आधार कार्ड भी हर जगह मान्य होता है और आप इसे घर बैठे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप घर बैठे वर्चुअल आधार कार्ड किस तरह डाउनलोड सकते हैं।

Aadhar Card

कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार, घर बैठे ऐसे बनवाएं

Virtual Aadhar Card: आधार कार्ड एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। पहचान सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल होता है। ज्यादातर लोग आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड या फिर फोटोकॉपी निकलवाकर उसे लैमिनेट करवाके इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कभी-कभी आधार कार्ड खराब हो जाता है। वहीं अगर आधार कार्ड खो जाए तो आपको अपनी पहचान बताने या फिर एड्रेस को वैलिडेट करवाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता कि आधार कार्ड खो जाने या खराब होने की स्थिति में क्या करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड को PDF के रूप में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कहां-कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार

UIDAI के अनुसार आधार कार्ड की तरह ही वर्चुअल आधार भी हर जगह मान्य होता है। आप इसे फोन में डाउनलोड कर पहचान स्थापित करने या फिर एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप वर्चुअल आधार कार्ड किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और माई आधार सेक्शन को ढूंढकर उसपर क्लिक करें। माई आधार सेक्शन में आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा। साथ ही आपको कैप्चा भी भरना होगा। संबंधित जानकारी भरने के बाद आप रिक्वेस्ट OTP के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आधार कार्ड के साथ लिंक्ड आपके mobile नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को दर्ज करने के बाद डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ई-आधार फोन में डाउनलोड हो जाएगा। इसका पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती 4 अक्षर और जन्म के साल का कॉम्बिनेशन होता है। यह पासवर्ड डालने पर ही आपकी PDF फाइल ओपन होगी।

यह भी पढ़ें: Fronx हो या Swift 2024, इस मामले में Wagon R देती है सभी को टक्कर

PVC वाला आधार

अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो हो जाए या फिर खराब हो जाए तो आप नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप प्रिंटआउट वाला आधार कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप PVC वाला प्लास्टिक आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं और इसे घर मंगवा सकते हैं। PVC वाला आधार कार्ड मंगवाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 12 अंकों का अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद सेचुर्टी कोड या कैप्चा भरकर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद सेंड OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 2: फोन पर आये OTP को सही जगह दर्ज करें। इसके बाद माई आधार में जाकर ‘ऑर्डर आधार कार्ड PVC’ के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपके आधार कार्ड की जानकारी आपको दिखाई देगी। इसके बाद आप नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: PVC आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। इसके लिए डेबिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

स्टेप 5: पेमेंट ऑप्शन को चुनने के बाद 50 रुपये की फीस का भुगतान करें और आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

स्टेप 6: 5-7 दिनों के भीतर आधार कार्ड PVC के रूप में आपके घर पहुंच जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited