Virtual Aadhar Card: कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार, घर बैठे ऐसे बनवाएं

आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। कभी-कभी आधार कार्ड खो जाता है या फिर खराब हो जाता है। ऐसी किसी स्थिति में आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड की तरह ही वर्चुअल आधार कार्ड भी हर जगह मान्य होता है और आप इसे घर बैठे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप घर बैठे वर्चुअल आधार कार्ड किस तरह डाउनलोड सकते हैं।

कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार, घर बैठे ऐसे बनवाएं

Virtual Aadhar Card: आधार कार्ड एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। पहचान सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल होता है। ज्यादातर लोग आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड या फिर फोटोकॉपी निकलवाकर उसे लैमिनेट करवाके इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कभी-कभी आधार कार्ड खराब हो जाता है। वहीं अगर आधार कार्ड खो जाए तो आपको अपनी पहचान बताने या फिर एड्रेस को वैलिडेट करवाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता कि आधार कार्ड खो जाने या खराब होने की स्थिति में क्या करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड को PDF के रूप में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कहां-कहां मान्य होता है वर्चुअल आधार

UIDAI के अनुसार आधार कार्ड की तरह ही वर्चुअल आधार भी हर जगह मान्य होता है। आप इसे फोन में डाउनलोड कर पहचान स्थापित करने या फिर एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप वर्चुअल आधार कार्ड किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और माई आधार सेक्शन को ढूंढकर उसपर क्लिक करें। माई आधार सेक्शन में आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

End Of Feed