Indian Railways Rules: आपकी ट्रेन है लेट तो रेलवे देगा रिफंड, जानिए कैसे और क्या हैं नियम

How To Get Refund On Delayed Train : रेलवे के एक नियम के अंतर्गत ट्रेन के लेट होने पर रिफंड मिलने का प्रावधान है। इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी होने के कारण कम लोग इसका लाभ उठा पाते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे इसका लाभ आप ले सकते हैं।

Indian Railways Rules: आपकी ट्रेन है लेट तो रेलवे देगा रिफंड, जानिए कैसे और क्या हैं नियम

How To Get Refund On Delayed Train : भारत जैसे देश में जहां ट्रेन का लेट होना एक बहुत ही आम बात माना जाता है जिसके चलते यात्रियों को कितनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और वह मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब एक यात्रा के बाद तुरंत आपकी दुसरी यात्रा शुरू हो रही हो, कभी-कभी तो ट्रेन की लेट लतीफी के चक्कर में लोग अपनी आगे की ट्रेन, बस या फ्लाइट तक मिस कर देते हैं।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को शानदार यात्रा का अनुभव देने के लिए रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं में इजाफा तो कर ही रहा है। साथ ही ऐसे नियम भी बना रहा है जिसका फायदा ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को होगा। ऐसा ही एक नियम है जिसके अंतर्गत ट्रेन के लेट होने पर रिफंड मिलने का प्रावधान है। इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी होने के कारण कम लोग इसका लाभ उठा पाते हैं, आज हम आपको इसी नियम के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।

क्या है नियम (Ticket deposit recipt rule)

इस नियम के अंतर्गत यदि आपकी ट्रेन 3 घंटे या उससे अधिक लेट होती है तो आप अपनी टिकट को कैन्सिल कर रिफंड़ ले सकते हैं। भारतीय रेलवे की यह सुविधा अभी तक केवल उन ग्राहकों के लिए ही थी जिन्होंने अपना टिकट रेलवे काउंटर से लिया हो लेकिन अब सुबिधा को बढ़ाकर ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों पर भी लागू कर दिया गया है।

टीडीआर करना होगा फाइल (How to File TDR)

रिफंड पाने के लिए आपको टीडीआर ( Ticket deposit recipt) फाइल करना होगा ऑनलाइन रिफंड पाने के लिए आपको अपने आई.आर.सी.टी.सी. अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद अकाउंट में माय ट्रांजेक्सन के विकल्प को चयन करना है फिर आप माय टीडीआर ऑपशन को क्लिक करके आसानी से टीडीआर फाइल कर सकते हैं। प्रकिया पूरी करने के बाद आपका रिफंड आपके दिए गए बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited