Indian Railway Destination Alert: सफर के दौरान लें चैन की नींद, स्टेशन आने पर खुद जगाएगा रेलवे
Indian Railway Destination Alert: रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की हुई है। इस सुविधा के तहत रेलवे की ओर से स्टेशन आने से पहले आपको अलर्ट के द्वारा जगा दिया जाएगा।
Indian Railway Destination Alert: भारतीय रेलवे यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के लिए कई्र तरह के प्रयास करता रहता है। कुछ समय पहले रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की। इस सुविधा के तहत रेलवे की ओर से स्टेशन आने से पहले आपको अलर्ट के द्वारा जगा दिया जाएगा। लाखों लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस सुविधा को जानने वाले यात्री सफर में चैन की नींद लेते हैं क्योंकि उन्हें अपने डेस्टिनेशन स्टेशन के छूटने की टेंशन नहीं होती है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।
भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए 139 के माध्यम से डेस्टिनेशन अलर्ट और वेकअप अलार्म की सुविधा शुरू की है। इसके लिए आपको 139 डायल करना होगा और IVR द्वारा निर्देशित कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपके स्टेशन आने से पहले आपको एसएमएस के द्वारा अलर्ट मिल जाएगा। यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलती है क्योंकि इसी समय यात्री सोते हैं और कई बार उनका स्टेशन छूट जाता है।
इतना शुल्क लगेगा
इंडियन रेलवे डेस्टिनेशन अलर्ट निशुल्क नहीं है। इसके लिए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे। इस सर्विस को लेने वाले के फोन पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलर्ट आ जाएगा।
ये रही पूरी प्रक्रिया
'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' शुरू करने के लिए IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें। इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा। इसके बाद 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करना होगा और कंफर्म करने के लिए एक दबाना होगा। इसके बाद आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलर्ट कर जगा दिया जाएगा।
एसएमएस से लें सुविधा
इस सुविधा का लाभ एसएमएस के द्वारा भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको कैपिटल लेटर में अलर्ट लिखना है और फिर स्पेस देकर पीएनआर नंबर लिखना है। इस मैसेज को 139 पर भेजना है। इसके बाद आपको अपने स्टेशन का नाम मैसेज करना होगा जहां आपको उतरना है। इतना करने के बाद आपको स्टेशन आने से पहले अलर्ट मिल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited