Indian Railway Destination Alert: सफर के दौरान लें चैन की नींद, स्टेशन आने पर खुद जगाएगा रेलवे

Indian Railway Destination Alert: रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की हुई है। इस सुविधा के तहत रेलवे की ओर से स्टेशन आने से पहले आपको अलर्ट के द्वारा जगा दिया जाएगा।

Indian Railway Destination Alert: भारतीय रेलवे यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के लिए कई्र तरह के प्रयास करता रहता है। कुछ समय पहले रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की। इस सुविधा के तहत रेलवे की ओर से स्टेशन आने से पहले आपको अलर्ट के द्वारा जगा दिया जाएगा। लाखों लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इस सुविधा को जानने वाले यात्री सफर में चैन की नींद लेते हैं क्योंकि उन्हें अपने डेस्टिनेशन स्टेशन के छूटने की टेंशन नहीं होती है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो हम आपको पूरा तरीका बता रहे हैं।

भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए 139 के माध्यम से डेस्टिनेशन अलर्ट और वेकअप अलार्म की सुविधा शुरू की है। इसके लिए आपको 139 डायल करना होगा और IVR द्वारा निर्देशित कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपके स्टेशन आने से पहले आपको एसएमएस के द्वारा अलर्ट मिल जाएगा। यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलती है क्योंकि इसी समय यात्री सोते हैं और कई बार उनका स्टेशन छूट जाता है।

इतना शुल्क लगेगा

End Of Feed