हीरा निकालने के लिए पट्टे पर कैसे मिलती है जमीन, जानें डॉक्यूमेंट और प्रोसेस

Panna Diamond Mines: हीरा मिलने के बाद, उसे पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट में स्थित हीरा कार्यालय में जमा करना होता है। यहां हीरे की जांच और वजन किया जाता है। इसके बाद हीरे की नीलामी की जाती है और ज्यादा दाम देने वाले को हीरा मिल जाता है। चलिए जानते हैं हीरा खदान कैसे मिलती है।

Diamond Mines (image-istock)

Panna Diamond Mines: मध्यप्रदेश के पन्ना में किसानों और मजदूरों को लाखों-करोड़ों के हीरा मिलने की खबर तो आपने सुनी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीरा खोजने के लिए खनन की जमीन किराए पर कैसे मिलती है। दरअसल, हीरा या अन्य खनिज निकालने के लिए जमीन पट्टे पर लेने की प्रक्रिया सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और खनन कानूनों पर आधारित होती है। यह प्रक्रिया मुख्य रूप से खनिज (माइनिंग) मंत्रालय और राज्य सरकार के माध्यम से संचालित होती है। चलिए इसका प्रोसेस जानते हैं।

पन्ना में कैसे मिलता है हीरा खनन पट्टा

यदि आप मध्यप्रदेश के पन्ना में खनन के लिए जमीन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए हीरे की खुदाई के लिए हीरा कार्यालय से सरकारी पट्टा बनवाना होगा। इसके लिए आप से आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप में), आवेदन शुल्क नक्शा और जमीन की जानकारी, माइनिंग प्लान (खनन का विस्तृत प्रस्ताव) आदि जानकारी मांगी जाती है।

End Of Feed