Paytm: अब पेटीएम से भी खरीद सकते हैं फास्टैग, रिचार्ज करने का ये है तरीका

How to get new FASTag: ​15 मार्च की डेडलाइन को खत्म हुए करीब दो सप्ताह हो चुका है। पेटीएम ने घोषणा की है कि वह अब सीधे अपने ऐप के जरिए FASTag रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) की विभिन्न सर्विसेज के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है।

Paytm Payments Bank, Paytm Fastag, Paytm Fastag Balance

Paytm Payments Bank, Paytm Fastag, Paytm Fastag Balance

How to get new FASTag: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) की विभिन्न सर्विसेज के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है। RBI के अनुसार, पेटीएम पेमेंट बैंक 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी ग्राहक खाता, प्रीपेड कार्ड, पेटीएम वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि जमा, क्रेडिट लेनदेन, टॉप-अप स्वीकार नहीं कर सकता है। हालांकि, पेटीएम के ऐप का इस्तेमाल ग्राहक कर सकते हैं, लेकिन इसके जरिए पेमेंट करने के लिए उन्हें किसी और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा।

ऐप के जरिए FASTag रिचार्ज

15 मार्च की डेडलाइन को खत्म हुए करीब दो सप्ताह हो चुका है। पेटीएम ने घोषणा की है कि वह अब सीधे अपने ऐप के जरिए FASTag रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। 26 मार्च, 2024 को जारी पेटीएम प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेटीएम यूजर्स के पास अब ऐप पर एचडीएफसी बैंक से नए फास्टैग खरीदने का विकल्प है।

यह कदम यूजर्स को टोल प्लाजा पर लंबी कतारों और देरी से बचने के लिए कभी भी और कहीं भी अपने फास्टैग को रिचार्ज करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेटीएम यूजर्स के पास अब ऐप पर एचडीएफसी बैंक से नए फास्टैग खरीद सकते हैं।

पेटीएम ऐप पर एचडीएफसी बैंक से फास्टैग कैसे खरीदें

  • पेटीएम ऐप पर 'एचडीएफसी फास्टैग खरीदें' सर्च करें और उस पर टैप करें।
  • कस्टमर और वाहन की डिटेल्स दर्ज करें।
  • पेमेंट करें और एचडीएफसी फास्टैग को अपने घर के पते पर प्राप्त करें।

Paytm ऐप पर FASTag कैसे रिचार्ज करें

  • 'बिल पेमेंट' सेक्शन के तहत 'फास्टैग रिचार्ज' विकल्प पर टैप करें।
  • अपना FASTag जारी करने वाला बैंक चुनें।
  • अपना फास्टैग लिंक्ड वाहन नंबर दर्ज करें और 'आगे बढ़ें' पर टैप करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited