EPF Account: बदली है कई नौकरी, नहीं ट्रांसफर किया पैसा, जानें अब कैसे निकालें

How To Merge Two Or More EPF Accounts: यदि किसी के पास दो यूएएन हैं, तो ईपीएफओ से पिछले/पुराने यूएएन को डीएक्टिवेट करने का अनुरोध करें। इसके लिए ईपीएफ को ईमेल किया जा सकता है।

दो या अधिक ईपीएफ खातों का विलय करें

मुख्य बातें
  • एक से अधिक पीएफ खातों को करें मर्ज
  • पुरानी कंपनी का भी मिल जाएगा पैसा
  • ईपीएफओ से करें संपर्क

How To Merge Two Or More EPF Accounts: भारत में ईपीएफओ (EPFO) कर्मचारियों के अनिवार्य प्रोविडेंट फंड के पैसे को मैनेज करने वाली संस्था है। ईपीएफओ कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है। मगर अकसर लोग एक से दूसरी कंपनी में जाने पर नया पीएफ अकाउंट खुलवा लेते हैं। इससे उनके यूएएन भी एक से अधिक हो जाते हैं। ऐसे में उनके मन में सवाल आता है कि पहले वाले यूएएन से जुड़े पीएफ खाते से कैसे निकालें। आइए जानते हैं इसे लेकर नियम क्या हैं।

डीएक्टिवेट कराएं यूएएन

यदि किसी के पास दो यूएएन हैं, तो ईपीएफओ से पिछले/पुराने यूएएन को डीएक्टिवेट करने का अनुरोध करें। इसके लिए uanepf@epfindia.gov.in पर एक ईमेल भेजना होगा और अपने मौजूदा और पिछले यूएएन का उल्लेख करना होगा।

वेरिफिकेशन के बाद पिछला यूएएन ब्लॉक कर दिया जाएगा, जबकि वर्तमान यूएएन सक्रिय रहेगा। बाद में, आपको मौजूदा यूएएन में अपना बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए क्लेम करना होगा।

End Of Feed