क्या आपको है मल्टीबैगर की तलाश? इस तरह करें पहचान!
पैसों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हर प्रकार की जरूरी जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आपको जानना है कि आखिर मल्टीबैगर शेयर की पहचान कैसे की जानी चाहिए तो यह खबर आपके बेहद काम की है।
ऐसे करें मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वह संबंधित स्टॉक से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर लें और तभी अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को इन्वेस्ट करें। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को अक्सर ही मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश रहती है। लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें पता होगा कि मल्टीबैगर स्टॉक का अर्थ क्या है और इनकी पहचान कैसे की जाती है? अगर आप भी शेयर मार्केट में मल्टीबैगर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।
क्या होता है मल्टीबैगर स्टॉक?
इससे पहले कि हम ये समझने की कोशिश करें कि आखिर मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानते कैसे हैं, आइये ये जान लें कि आखिर ये मल्टीबैगर स्टॉक होते क्या हैं? हम सभी ऐसे स्टॉक्स की तलाश करते हैं, जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्रदान कर सकें। जो स्टॉक्स वास्तविक तौर पर कम समय में आपकी इन्वेस्टमेंट का कई गुना रिटर्न आपको प्रदान करते हैं उन्हें ही मल्टीबैगर स्टॉक के नाम से जाना जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपने किसी स्टॉक में 50 रुपए इन्वेस्ट किये हैं और 6 महीने बाद आपको उससे 600 रुपए प्राप्त हो रहे हैं तो इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाएगा।
ऐसे करें पहचानअगर आपको भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश है, तो आप इन बातों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ सकते हैं:
मजबूत मैनेजमेंट अगर किसी कंपनी को अपने कारोबार को सफल बनाना है तो उसको एक मजबूत मैनेजमेंट टीम कि जरूरत पड़ेगी। इसीलिए अगर आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान करना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी की मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
बेहतर और बेहतर अगर किसी भी कंपनी को मुकाबले में बने रहना है तो वह ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधाएं और उत्पाद प्रदान करती रहेगी। अगर आप कंपनी द्वारा प्रदान किए जा रहे उत्पादों और सुविधाओं पर ध्यान दें तो आप आसानी से मल्टीबैगर शेयर की पहचान कर सकते हैं।
प्रमोटर होल्डिंगआप सिर्फ एक कंपनी में नहीं बल्कि उसे शुरू करने और चलाने वाले लोगों में भी इन्वेस्ट करते हैं। इसीलिए आप अगर किसी कंपनी के प्रमोटर्स पर ध्यान दें तो भी आप एक अच्छे या फिर मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कर सकते हैं।
कहां लग रहा है पैसा ज्यादातर मल्टीबैगर कंपनियां अपनी कैपिटल का इस्तेमाल अपने विकास और नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए करती हैं। इसीलिए आप किसी कंपनी द्वारा उसके कैपिटल के आवंटन को देखकर पता कर सकते हैं कि वह एक मल्टीबैगर स्टॉक होगा या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited