Poha: नाश्ते में खाने वाला पोहा हो सकता है जहरीला, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
Poha: पोहा खाने से आप दिन भर तरोताजा रहते हैं और ये आपके पाचन तंत्र को अच्छा रखता है, क्योंकि ये हल्का भोजन है। पोहा आयरन, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी समेत 11 महत्वपूर्ण खनिजों और विटामिनों से भरा होता है, जो इसे एक पौष्टिक नाश्ता बनाता है।
पोहा में हो रहा है नील और व्हाइटर का इस्तेमाल।
Poha: आज की इस जिंदगी में हर चीज में मिलावट (Adulteration) है। यहां तक की मिलावटखोरों ने खाने की चीजों में भी मिलावट कर रखी है। आज हम बात करेंगे पोहा (Poha) की, जिसे लोग अपने नाश्ते (
पोहा में हो रहा है नील और व्हाइटर का इस्तेमाल
जब कभी भी आप बाजार या फिर ऑनलाइन से पोहा खरीदें तो सबसे पहले ये देखें कि पोहा ज्यादा सफेद होने के साथ चमकदार तो नहीं नजर आ रहा है। अगर आपको ऐसा दिखे तो आप उस पोहा से दूर रहें, उसे अपने लिए ना खरीदें। दरअसल पोहा को ज्यादा सफेद और चमकदार बनाने के लिए मिलावटखोर इसमें नील और व्हाइटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आया था पोहा में मिलावट का मामला
कुछ साल पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी इस तरह का मामला सामने आया था, जहां सैंपलिंग के दौरान इस बात का पता चला था कि पोहा में इसी तरह की मिलावटखोरी की बात सामने आई थी। पोहा में नील और व्हाइटर का इस्तेमाल होने से ये जहरीला हो जाता है, जिसे खाने से जान भी जा सकती है।
अगर आपको नकली पोहा से बचना है तो हमेशा किसी बड़ी दुकान, या फिर ऑनलाइन में भरोसे वाली वेबसाइट से ही पोहा खरीदें। लेकिन याद रहें कि कहीं से भी पोहा खरीदने पर आप उसकी अच्छे से जांच की जरूर करें। साथ ही याद रहे कि मिलावटखोरी की इस दुनिया में किसी का कोई भरोसा नहीं है।
पोहा खाने से आप दिन भर तरोताजा रहते हैं और ये आपके पाचन तंत्र को अच्छा रखता है, क्योंकि ये हल्का भोजन है। पोहा आयरन, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी समेत 11 महत्वपूर्ण खनिजों और विटामिनों से भरा होता है, जो इसे एक पौष्टिक नाश्ता बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited