Aadhaar Verification: हर 12 अंकों वाला आधार नहीं होता है असली, ऐसे करें नकली की पहचान

Aadhaar Verification: हम आधार को अलग-अलग जगहों पर अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज के समय में फर्जी आधार भी बनाए जा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर 12 अंकों वाला आधार सही आधार नहीं होता है।

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Verification: आधार मौजूदा समय में हमारी पहचान का एक अहम डॉक्यूमेंट है। इसके बिना किसी भी नागरिक के लिए सरकारी स्कीम्स का लाभ लेना मुश्किल है। हम आधार को अलग-अलग जगहों पर अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज के समय में फर्जी आधार भी बनाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आपने किसी को अपने मकान या दुकान किराये पर दिया है और उसने पहचान पत्र के रूप में आपको आधार दिया है, तो उसकी जांच जरूर करें। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर 12 अंकों वाला आधार सही आधार नहीं होता है।

आधार वेरिफिकेशन

आधार नकली है या असली, इसकी पहचान के लिए आपको आधार को वेरिफाई करना चाहिए। जब आधार का वेरिफिकेशन करेंगे, तो सही गलत का पता चल जाएगा। UIDAI की वेबसाइट पर फर्जी आधार का डेटा उपलब्ध नहीं होता है। इसलिए फर्जी आधार को आप तुरंत पकड़ लेंगे।

आप आसानी से ऑनलाइन आधार को वेरिफाई कर सकते हैं। UIDAI ने वेरिफाई करने की सर्विस उपलब्ध कराई है। आइए स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं। बता दें कि देश के किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। UIDAI सभी को आधार जारी करता है।

m-Aadhaar ऐप

आधार को वेरिफाई करने के लिए आपको सबसे पहले m-Aadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के जरिए आप आधार को वेरिफाई कर पाएंगे। आधार में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है। इसे स्कैन कर आप आधार को वेरिफाई कर सकते हैं।

ऐप में आपको आधार वेरिफिकेशन के लिए दो ऑप्शन आपको मिलेंते हैं। पहले ऑप्शन में आप आधार नंबर से वेरिफाई कर सकते हैं। दूसरे ऑप्शन में 'QR कोड स्कैनर' से आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन कर आधार को वेरिफाई कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited