Aadhaar Link With IRCTC: आधार को कर लें IRCTC आईडी से लिंक, बुक कर पाएंगे पहले से दोगुना टिकट

How to Link Aadhaar With IRCTC Account: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर नया नियम लागू करती रहती है। अगर आप लगातार ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। इस काम को करने के बाद पहले से दोगुना टिकट की बुकिंग कर पाएंगे।

IRCTC

How to Link Aadhaar With IRCTC Account: भारतीय रेलवे हर रोज लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। भारत में यात्रा करने के लिए रेल सबसे पॉपुलर और आसान जरिया है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर नया नियम लागू करती रहती है। आज के समय में बड़ी संख्या में लोग टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन करते हैं।

बुक कर सकते हैं अधिक ट्रेन टिकट

अगर आप और आपका परिवार लगातार रेल यात्रा करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आईआरसीटीसी अकाउंट से एक महीने में दोगुना टिकट बुकिंग करने की अनुमति दे रहा है। अगर अपका अकाउंट IRCTC पर है, तो इस सुविधा का लाभ आप उठा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका असान तरीका।

एक महीने में 24 टिकट

अगर आप IRCTC यूजर हैं, तो अकाउंट को आधार से लिंक करने के बाद आप एक महीने के भीतर 24 ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर आधार लिंक नहीं है, टिकट बुकिंग की लिमिट 12 है। इससे पहले आधार लिंक करने के बाद आप सिर्फ 12 टिकट और बिना आधार के 6 ट्रेन टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी।

End Of Feed