e-Shram Card: पेंशन से लेकर बीमा तक, ई-श्रम कार्ड से मिलती हैं मजदूरों की कई सुविधाएं

How to Make e-Shram Card Online: इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इस पोर्टल के जरिए देश के सभी मजदूरों को एक पोर्टल पर जोड़ने की कोशिश है।

Workers, E Shram Card

How to Make e-Shram Card: केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ई-श्रम योजना (e-Shram Card) चला रही है। सरकार ने श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल भी लॉन्च किया है। इस योजना का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों का डेटाबेस एकत्र करके उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर ई-श्रम कार्ड बनवाकर कई तरह की सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

मिलता है दो लाख बीमा

इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे- फेरीवाले, सब्जी विक्रेता, घरेलू कामगार उठा सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इस पोर्टल के जरिए देश के सभी मजदूरों को एक पोर्टल पर जोड़ने की कोशिश है। भविष्य में सरकार जो भी स्कीम लॉन्च करेंगी, उनका लाभ मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल के जरिए ही मिलेगा।

पेंशन की सुविधा

इस स्कीम के जरिए श्रमिकों को विकलांग होने पर एक लाख रुपये की मदद मिलती है। इसके अलावा 60 साल की उम्र के बाद श्रमिकों को तीन हजार रुपये प्रति महीने पेंशन भी दी जाती है। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, बैंक खाता और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

End Of Feed