Atal Pension Yojana: इस सरकारी स्कीम में मिलती है 5000 रुपये की पेंशन, पति-पत्नी दोनों कर सकते हैं निवेश
Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार एक ऐसी स्कीम चला रही है, जिसमें निवेश कर आप 60 साल की उम्र के बाद से 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। अटल पेंशन योजना में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। ये छूट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है।
Pensions, APY, Atal Pension Yojana, अटल पेंशन योजना
Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों को सेविंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलती है। इन स्कीम्स में निवेश कर लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए लोग नौकरी के दौरान ही निवेश करना शुरू कर देता हैं। आमतौर पर पेंशन ही बुढ़ापे में सहरा होती है। लेकिन इसके लिए आपको समय से निवेश की शुरुआ करनी होगी।
10 हजार रुपये की पेंशन
केंद्र सरकार एक ऐसी स्कीम चला रही है, जिसमें निवेश कर आप 60 साल की उम्र के बाद से 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है। यह एक सरकारी पेंशन स्कीम में है। इस स्कीम में पति-पत्नी दोनों ही निवेश कर हर महीने 10 रुपये तक ही पेंशन उठा सकते हैं।
कौन कर सकता है निवेश
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए 18 से 40 साल की उम्र निर्धारित की गई है। इस स्कीम के जरिए पेंशना पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इसके बाद जैसे ही आपकी उम्र 60 साल होगी, तो आपको पेंशन मिलने की शुरुआत हो जाएगी। इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक (Bank) या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अकाउंट होना होना चाहिए।
कितनी करनी होगी बचत
अगर आपकी उम्र 25 साल है, आप इस स्कीम में हर महीने 376 रुपये निवेश कर 5000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। यानी इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको हर रोज सिर्फ 12 रुपये की बचत करनी होगी। 60 साल की उम्र पूरी होने पर 1,000, 2,000, 4,000 या 5,000 रुपये की पेंशन हर महीने हासिल कर सकते हैं।
इनकम टैक्स की सेविंग
इस स्कीम में निवेश कर आप इनकम टैक्स की भी बचत कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं। ये छूट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है। इस स्कीम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और Active Mobile Number की जरूरत पड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited