ऑनलाइन खोल सकते हैं NSC और KVP अकाउंट, बंद करने का तरीका भी बेहद आसान

National Savings Certificates, Kisan Vikas Patra: इंडिया पोस्ट की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही एनएससी और केवीपी अकाउंट को खोल और बंद कर सकते हैं।

How to open NSC KVP account online

ऑनलाइन कैसे खोलें और बंद करें NSC-KVP?

नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (DOP) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन के माध्यम से कहा था कि डीओपी इंटरनेट बैंकिंग से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) का अकाउंट ऑनलाइन खोला भी जा सकता है और बंद भी किया जा सकता है। यह खास घोषणा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर की गई थी। एनएससी (VIII इश्यू) और केवीपी को खोलने और बंद करने की सुविधा डीओपी इंटरनेट बैंकिंग के 'जनरल सर्विस' सेक्शन के तहत उपलब्ध है।

पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग से कैसे खोलें एनएससी-केवीपी अकाउंट? (How to open NSC, KVP account online)

  1. सबसे पहले डीओपी इंटरनेट बैंकिंग (Post Office Internet Banking) में लॉगिन करें।
  2. 'जनरल सर्विस' में सर्विस रिक्वेस्ट के तहत नए रिक्वेस्ट पर जाएं।
  3. अब NSC अकाउंट खोलने के लिए एनएससी अकाउंट और KVP अकाउंट खोलने के लिए केवीपी अकाउंट खोलें पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद राशि दर्ज करें, जिसके लिए एनएससी खोला जाना है। न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और इसके बाद 100 के गुणक में।
  5. डेबिट अकाउंट से लिंक पीओ सेविंग अकाउंट का चयन करें।
  6. नियम और शर्तें पढ़ने और इसे स्वीकार करने के लिए 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद इसे ऑनलाइन सबमिट करें।
  8. अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
  9. एनएससी की जानकारी देखने के लिए फिर से लॉग इन करें।

इंटरनेट बैंकिंग सुविधा से कैसे बंद करें एनएससी या केवीपी अकाउंट? (How to close the NSC or KVP account)

  1. डीओपी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
  2. 'जनरल सर्विस' के अंतर्गत, ' सर्विस रिक्वेस्ट' में 'नई रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें।
  3. एनएससी अकाउंट बंद करने के लिए एनएससी और केवीपी अकाउंट बंद करने के लिए केवीपी पर क्लिक करें।
  4. बंद किए जाने वाले एनएससी खाते या केवीपी खाते का चयन करें और जमा किए जाने वाले खाते को पीओ सेविंग अकाउंट से लिंक करें।
  5. इसके बाद इसे ऑनलाइन जमा करें।
  6. ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) या केवीपी, डीओपी का एक सेविंग प्रोग्राम है। 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए इसके तहत चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज दर 6.9 फीसदी है। किसान विकास पत्र अकाउंट की परिपक्वता अवधि जमा करने की तारीख से 9 साल 5 महीने है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates) या एनएससी इंडिया पोस्ट की स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसे एक वयस्क, नाबालिग या कोई ट्रस्ट खोल सकता है। 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए एनएससी की ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि 6.8 फीसदी है। यह खाता जमा करने की तारीख से पांच साल बाद परिपक्व होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited