NPS Account: NPS में कैसे करें निवेश, क्या घर बैठे खुल जाएगा खाता, जानें प्रोसेस
How to Open NPS Account: एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार समर्थित एक योजना है। यह आमतौर पर रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए मुफीद मानी जाती है। नेट बैंकिंग और ऑफलाइन दोनों तरह से आप एनपीएस में निवेश के लिए अकाउंट खोल सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है आसान तरीका।
(image source: iStock)
How to Open NPS Account: केंद्रीय बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना का ऐलान किया था। यह स्कीम माता-पिता को अपने बच्चों के लिए निवेश करने की अनुमति देती है। इस योजना के तहत माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए बचत कर सकते हैं और एक बार जब वे वर्कफोर्स में प्रवेश करते हैं, तो योजना को पूर्ण एनपीएस खाते में बदला जा सकता है। एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार समर्थित एक योजना है। यह आमतौर पर रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए मुफीद मानी जाती है। आप इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निवेश कर सकते हैं।
एनपीएस में ऑनलाइन कैसे करें निवेश- आधिकारिक एनपीएस वेबपेज पर जाएं और 'रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें और 'पर्सनल' चुनें।
- इसके बाद, अपना आधार और पैन डिटेल्स दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) को सबमिट करें।
- इसे पोस्ट करें आपको अपने नाम के साथ एक रसीद संख्या प्राप्त होगी। फिर 'ओके' पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में अपनी जानकारी दर्ज करें और 'सेव और प्रोसिड' पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अपना एसेट एलोकेशन चुनें। ऑटो या एक्टिव और नॉमिनेशन डिटेल्स भरें।
- अब आपको प्री-पेमेंट के लिए एक कैंसिल बैंक चेक और अपने हस्ताक्षर का सैंपल अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको न्यूनतम 500 रुपये का भुगतान करना होगा। नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के बाद, आपको अपना PRAN नंबर और भुगतान रसीद प्राप्त होगी।
ऑफालाइन कैसे खोलें एनपीएस अकाउंट
- एनपीएस खाता ऑफलाइन खोलने के लिए, पीएफआरडीए के किसी भी पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर जाए। इसके अलावा, अधिकांश बैंक पीओपी के रूप में रजिस्टर्ड हैं। आप अपने स्थानीय पीओपी पर नो-योर-कस्टमर (केवाईसी) दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ जा सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजनल दस्तावेजों को अपने पास रखें।
- खाता खोलने के लिए आवेदन जमा करें, हालांकि, केवल काले पेन का उपयोग करें।
- आवेदन पत्र पूरा करने के बाद, आपको 17 अंकों की रसीद संख्या प्राप्त होगी।
वेरिफिकेशन के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड पते पर अपने PRAN नंबर के साथ एक किट प्राप्त होगी। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PRAN नंबर और किट डिस्पैच के बारे में एक संदेश या एसएमएस भी प्राप्त होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited