High Security Number Plate: जुर्माने से बचना है तो वाहन में लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऐसे करें अप्लाई

How to order HSRP: दो या चार पहिया सभी तरह के वाहनों पर जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट। यदि आपने अब तक नहीं लगवाई है तो ऐसे अप्लाई करें।

अगर आप HSRP ( High Security Number Plate) प्लेट के बिना ही गाड़ी चला रहे हैं तो कभी भी ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग का चेकिंग दस्ता आपको पकड़ सकता है और आपके ऊपर भारी जुर्माना लगा सकता है। जुर्माने से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने बाहन के लिए HSRP का रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। यदि उसके रजिस्ट्रेशन की रशीद भी आपके पास है तो आप पुलिस या परिवहन विभाग के जुर्माने की कार्यवाही से बच सकते हैं। आज हम आपको रजिस्ट्रेशन के बेहद आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

अलग-अलग कंपनियां लेती हैं अलग-अलग चार्ज—

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए एक अखिल भारतीय संस्था नियुक्त है जो देश भर में प्लेट्स का वितरण करती है. जिसके लिए कंपनी ने ड़ीलर नियुक्त किए हुए हैं वहीं अलग-अलग वाहन कंपनियों ने भी प्लेट के दाम अलग-अलग तय किए हुए हैं। चार पहिया वाहनों के लिए ये शुल्क 600 से 1000 रुपए तक निर्धारित है वहीं दो पहिया वाहनों के लिए शुल्क 300 से 400 रुपए तक निर्धारित किया है। नंबर प्लेट की होम डिलीवरी के लिए आपको 250 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

आप अपने वाहन के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन HSRP (High Security Number Plate) बुक कर सकते हैं आवेदन के 15 से 20 दिन के अंदर आप प्लेट अपने ड़ीलर से लगवा सकते हैं। परिवहन विभाग ने 31 मार्च 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर HSRP को अनिवार्य कर दिया है प्लेट ना होने की स्थिति में आपका 5000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है।

End Of Feed