High Security Number Plate: जुर्माने से बचना है तो वाहन में लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऐसे करें अप्लाई
How to order HSRP: दो या चार पहिया सभी तरह के वाहनों पर जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट। यदि आपने अब तक नहीं लगवाई है तो ऐसे अप्लाई करें।
अगर आप HSRP ( High Security Number Plate) प्लेट के बिना ही गाड़ी चला रहे हैं तो कभी भी ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग का चेकिंग दस्ता आपको पकड़ सकता है और आपके ऊपर भारी जुर्माना लगा सकता है। जुर्माने से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने बाहन के लिए HSRP का रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। यदि उसके रजिस्ट्रेशन की रशीद भी आपके पास है तो आप पुलिस या परिवहन विभाग के जुर्माने की कार्यवाही से बच सकते हैं। आज हम आपको रजिस्ट्रेशन के बेहद आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
अलग-अलग कंपनियां लेती हैं अलग-अलग चार्ज—
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए एक अखिल भारतीय संस्था नियुक्त है जो देश भर में प्लेट्स का वितरण करती है. जिसके लिए कंपनी ने ड़ीलर नियुक्त किए हुए हैं वहीं अलग-अलग वाहन कंपनियों ने भी प्लेट के दाम अलग-अलग तय किए हुए हैं। चार पहिया वाहनों के लिए ये शुल्क 600 से 1000 रुपए तक निर्धारित है वहीं दो पहिया वाहनों के लिए शुल्क 300 से 400 रुपए तक निर्धारित किया है। नंबर प्लेट की होम डिलीवरी के लिए आपको 250 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
आप अपने वाहन के लिए निर्धारित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन HSRP (High Security Number Plate) बुक कर सकते हैं आवेदन के 15 से 20 दिन के अंदर आप प्लेट अपने ड़ीलर से लगवा सकते हैं। परिवहन विभाग ने 31 मार्च 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर HSRP को अनिवार्य कर दिया है प्लेट ना होने की स्थिति में आपका 5000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन—
- आप नंबर प्लेट के आवेदन के लिए bookmyhsrp.com/index.aspx बेवसाइट पर जाएं।
- कार, मोटर साइकिल, स्कूटर या अन्य वाहनों में से अपना वाहन चुनें।
- अपने वाहन की कंपनी या ब्रांड को चुनें।
- वाहन का प्रकार क्या है ये आपको बताना होगा जैसे कॉमर्शियल या प्राइवेट।
- अब वाहन के फ्यूल टाइप को चुनना होगा जैसे पैट्रोल, ड़ीजल या अन्य।
- अपने बाहन की बुकिंग की जानकारी देनी होगी।
- सारी जानकारी देने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपनी आईडी प्रूफ और वाहन की आर.सी का फोटो अपलोड करना होगा।
- फोटो अपलोड होने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
- OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन खुलता है पेमेंट करते ही ऑनलाइन प्रकिया पूरी हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited