पोस्ट ऑफिस पहुंचाएगा, वैष्णो देवी से लेकर बालाजी तक के प्रसाद, ऐसे करें ऑर्डर

Post office Temple Prasad delivery: आप देश के चाहे किसी भी हिस्से में रहने वाले हो अब भक्तों को प्रसाद के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है।

प्रसाद

Post office Temple Prasad delivery: आप देश के चाहे किसी भी हिस्से में रहने वाले हो अब भक्तों को प्रसाद के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। अब अपने दरवाजे पर आपको मंदिर का प्रसाद मिल सकता है। डाक विभाग वेबसाइट में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, अयोध्या जैसे कई मदिंर लिस्टेड है जहां से आप स्पीड पोस्ट सेवा से पैसे देकर प्रसाद मांगा सकते हैं। आज हम आपको इसी की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

बुकिंग की प्रक्रिया- जो भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मंदिर से प्रसाद मंगवाना चाहते हैं उन्हें 251 रुपये का इलेक्ट्रिक मनी ऑर्डर (eMO) पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ अधीक्षक, वाराणसी पूर्व मंडल, वाराणसी-221001 के नाम पर भेजना होगा। प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। प्रसाद के रूप में आपको रुद्राक्ष माला, शिव चालीसा, रक्षा सूत्र, प्रसाद (मिश्री + ड्राई फ्रूट), महामृत्युंजय यंत्र, केवीटी सिक्का, बेलपत्र (रजत लेपित) और काशी विश्वनाथ की तस्वीर मिलगी।

हनुमान गढ़ी मंदिर, अयोध्याबुकिंग की प्रक्रिया

हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद दो कैटेगरी में उपलब्ध है। पहला 251 रुपये और दूसरा 551 रुपये है। भक्त को इसके लिए महावीर प्रसाद के लिए सब पोस्टमास्टर, अयोध्या-224123 के नाम पर संकट मोचन प्रसाद/महावीर प्रसाद की आपूर्ति के लिए एक संदेश के साथ ईएमओ भेजना होगा। प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

End Of Feed