Home Loan: बढ़ गया है होम लोन का बोझ, कैसे कम करें अपनी EMI, जानें तरीका
Home Loan Interest Rate: नए घर खरीदारों से लेकर मौजूदा घर मालिकों के लिए ब्याज दर बहुत मायने रखती है। हाल ही में बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है। होम लोन पर ब्याज दर के आंकड़े अब 9 फीसदी के पार पहुंच गए हैं।
होम लोन का बोझ
Home Loan Interest Rate: अक्सर लोग घर खरीदने के लिए बैंकों से होम लोन लेते हैं। लोगों की कोशिश होती है कि उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए। नए घर खरीदारों से लेकर मौजूदा घर मालिकों के लिए ब्याज दर बहुत मायने रखती है। हाल ही में बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है। होम लोन पर ब्याज दर के आंकड़े अब 9 फीसदी के पार पहुंच गए हैं। ब्याज दरों में इजाफे के बाद लोगों की EMI बढ़ जाती है। हालांकि, अगर आप पर ईएमआई का बोझ अधिक बैठ रहा है, तो इसे मैनेज कर सकते हैं।
अपनी EMI कैसे करें मैनेज
हालांकि, ब्याज दरों में इजाफे से आपको परेशानी हो सकती है। लेकिन सही वित्तीय प्लानिंग और अपने समझदारी भरे फैसले के जरिए आप अपने होम लोन को फिर से रिस्ट्रक्चर कर सकते हैं। वित्तीय संस्थान इसकी अनुमति देते हैं। अगर आप होम लोन के जरिए घर खरीदने जा रहें, तो बढ़ी हुई ईएमआई का असर आपके मंथली बजट पर नहीं पड़ेगा। इसके लिए आपको लोन की अवधि बढ़ा सकते हैं।
ऐसे कम कर सकते हैं बोझइसके अलावा आपने पहले से ही होम लोन ले रखा है, तो लोन का आशिंक प्री-पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपकी EMI कम हो जाएगी। इस तरह आप लोन की अवधि में बिना बदलाव के ही ईएमआई आपके बजट में बनी रहेगी। अगर आपके पास सरप्लस फंड नहीं है, तो ईएमआई भुगतान को पहले की तरह उसी स्तर पर रखने के लिए लोन अवधि को बढ़ाने के लिए का अनुरोध कर सकते हैं।
हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें, तो यह एक बेहत ऑप्शन नहीं है। क्योंकि इससे ब्याज का बोझ बढ़ जाएगा। इसके अलावा ज्यादातर बैंक लोन की अवधि को 30 साल से अधिक के लिए नहीं बढ़ाते हैं।
रेपो रेट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। रेपो रेट में आखिरी बार इजाफा फरवरी 2023 में हुआ था, तब इसे 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited