LIC Policy: अपनी बंद हुई LIC पॉलिसी को किस तरह दोबारा करें शुरू
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। बीमा प्लान के साथ-साथ कंपनी इन्वेस्टमेंट के शानदार प्लान भी ऑफर करती है। कई बार लोग अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक प्लान तो खरीद लेते हैं, लेकिन प्रीमियम नहीं चुका पाते या इसे रिन्यू करना भूल जाते हैं जिस वजह से पॉलिसी बंद हो जाती है। आईए जानते हैं कि अगर LIC पॉलिसी बंद हो जाए तो उसे दोबारा कैसे शुरू कर सकते हैं।
अपनी बंद हुई LIC पॉलिसी को किस तरह दोबारा करें शुरू
How To Revive LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। अब क्योंकि कंपनी के नाम में ही बीमा है तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि LIC सिर्फ बीमा संबंधित ऑप्शन ही ऑफर करती है। लेकिन ऐसा नहीं है और LIC इंश्योरेंस ऑफर करने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के भी बहुत से ऑप्शन प्रदान करती है। लोग अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक पॉलिसी का चयन कर सकते हैं। पॉलिसी खरीदने के बाद कभी-कभी प्रीमियम का भुगतान न करने या फिर उसे रिन्यू न करने की वजह से पॉलिसी बंद हो जाती है। अंग्रेजी में इसे ही पॉलिसी का लैप्स होना कहा जाता है। आईए जानते हैं नियमों के अनुसार अगर LIC पॉलिसी बंद हो जाती है तो आप दोबारा इसकी शुरुआत किस तरह कर सकते हैं।
इस तरह रिवाइव होगी पॉलिसी
लैप्स या बंद हो चुकी पॉलिसी की दोबारा शुरुआत किए जाने के प्रोसेस को पॉलिसी रिवाइव करना भी कहते हैं। अगर कोई पॉलिसी बंद हो जाती है तो LIC 2 साल तक ग्राहक को इस पॉलिसी की दोबारा शुरुआत करने का मौका देता है। आसान शब्दों में कहें तो अगले दो साल में अगर ग्राहक प्रीमियम के साथ लेट फीस चुका देते हैं तो उनकी पॉलिसी दोबारा शुरू हो जाती है। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की पॉलिसी को रिवाइव करने या फिर उसे रिजेक्ट करने का अधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम के पास ही होता है।
यह भी पढ़ें: Mutual Fund Vs RD: क्या है इन्वेस्टमेंट का बेहतर ऑप्शन
इस तरह करें रिवाईव
अपनी LIC पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए पॉलिसीधारक को ब्याज के साथ-साथ LIC के नियमों और शर्तों के आधार पर बकाया प्रीमियम भी चुकाना होगा। पॉलिसीधारक LIC एजेंट या करीबी शाखा में जाकर पूछताछ कर सकते हैं। आप LIC के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी बंद हो चुकी पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे अन्य सभी पेमेंट्स के साथ-साथ आपको लेट फीस का भुगतान भी करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited