Digilocker में कैसे सेव करें Aadhar, Pan, License समेत अन्य जरूरी Documents, यहां देखें आसान स्टेप्स

Upload Documents In Digilocker (डिजिलॉकर में कैसे सेव करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स): आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पासपोर्ट समेत सभी जरूरी दस्तावेज डिजिलॉकर में सालों साल सेव रख सकते हैं। बता दें डिजिलॉकर केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई सबसे सुरक्षित ऐप हैं। यहां से आप किसी भी समय अपने दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी छायाप्रति निकाल सकते हैं।

How to Upload Documents In Digilocker

Upload Documents In Digilocker: डिजिलॉकर में कैसे अपलोड करें जरूरी दस्तावेज

मुख्य बातें
  • डिजिलॉकर केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई सबसे सुरक्षित ऐप है।
  • यहां आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज सेव कर सकते हैं।
  • डिजिलॉकर को केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत 2015 में लॉन्च किया गया था।
Upload Documents In Digilocker (डिजिलॉकर में कैसे सेव करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स) : आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पासपोर्ट समेत सभी जरूरी दस्तावेज डिजिलॉकर में सालों साल सेव रख (Digilocker Mobile App) सकते हैं। बता दें डिजिलॉकर केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई सबसे सुरक्षित ऐप हैं। यहां से आप किसी भी अपने दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी छायाप्रति निकाल (Digilocker Login) सकते हैं। अब आपको जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं है, आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज एक ही ऐप में डाउनलोड करके रख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर (Digilocker Documents Valid) सकते हैं। जी हां इसके लिए आपको अलग अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि एक ही ऐप में सारे दस्तावेज सेव हो जाएंगे। इस ऐप का नाम है डिजिलॉकर।
डिजिलॉकर केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया वर्चुअल ऐप है, जिसे केंद्र सरकार ने साल 2015 में लॉन्च (Digilocker Passport Upload) किया था। यहां आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज सेव करके रख सकते हैं, यह एक तरह की डिजिटल फाइल है जहां आपके सभी दस्तावेज सेव होते हैं। हालांकि कई लोगों को डिजिलॉकर ऐप के बारे में नहीं पता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि डिजिलॉकर ऐप में पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज कैसे सेव किया जा सकता है।

Digilocker Sign In, कैसे साइन इन करें डिजिलॉकर ऐप

  • डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर दाईं ओर Signup के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करते ही Digilocker साइन इन हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर पर जाकर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Upload Aadhar card In Digilocker, डिजिलॉकर में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

  1. डिजिलॉकर में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले Sign In करें।
  2. होमपेज पर दिए Aadhar Link पर क्लिक करें।
  3. आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, आधार नंबर दर्ज होते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
  4. एक बार आधार लिंक हो जाने के बाद आप यहां से इसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

Upload Pan card In Digilocker, पैन कार्ड डिजिलॉकर में कैसे लिंक करें

  • पैन कार्ड लिंक करने के लिए भी पहले आपको Digilocker साइन इन करना होगा।
  • होमपेज पर Pan Link पर क्लिक करना होगा।
  • यहां अपना पैन नंबर दर्ज करें।
  • पैन नंबर एंटर करते ही, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करते ही आपका पैन कार्ड डिजिलॉकर में सेव हो जाएगा, यहां से आप डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

Drinving License डिजिलॉकर में कैसे सेव करें लाइस्ंस

  1. यहां लाइसेंस सेव करने के लिए आपको Upload And Relevant Documents के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद मोबाइल फोन से स्कैन किए हुए या कैप्चर किये हुए फोटो को यहां अपलोड करें।
  3. एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आप किसी भी वक्त इसकी फोटोकॉपी निकाल सकते हैं।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए भी आपको अपलोड एंड रेलेवेंट डॉक्यूमेंट्स पर जाकर दस्तावेजों को सेव करना होगा। यहां से आप किसी भी वक्त इसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसकी छायाप्रति निकाल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited