गर्मियों में आधा हो जाएगा घर का बिजली बिल! अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दी कमाल की टिप्स

How to save electricity bill: गर्मी के सीजन में एसी, कूलर और घर को ठंडा रखने वाले अन्य उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ने के कारण बिजली की खपत में तेज बढ़ोतरी होती है और इसका असर बिजली बिल पर भी देखा जाता है। चलिए जानते हैं कि आप अपने बिजली बिल को कैसे कम कर सकते हैं।

save electricity bill

save electricity bill

How to save electricity bill: अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बुधवार को ग्राहकों से आग्रह किया कि वह गर्मी के पीक सीजन में बिजली की खपत के प्रति सचेत रहते हुए कूलिंग उपकरणों का इस्तेमाल करें। साथ ही, बिजली की बचत करने के भी टिप्स दिए।

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि कूलिंग उपकरणों के बढ़ते उपयोग से उच्च टैरिफ स्लैब में आने के कारण बिजली बिल में वृद्धि हो सकती है। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा, "गर्मी के पीक के दौरान बिजली की खपत को प्रभावी ढंग से मैनेज करने से बिल कम हो सकता है और इससे पर्यावरण पर कम प्रभाव पड़ेगा।" कंपनी के प्रवक्ता ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा, "दैनिक आदतों में छोटे-छोटे बदलाव से बिजली की बड़ी बचत हो सकती है और जीवन जीने का एक अधिक सस्टेनेबल तरीका अपनाया जा सकता है।"

गर्मी के सीजन में एसी, कूलर और घर को ठंडा रखने वाले अन्य उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ने के कारण बिजली की खपत में तेज बढ़ोतरी होती है और इसका असर बिजली बिल पर भी देखा जाता है। बयान में आगे कहा गया, "हम सभी उपभोक्ताओं को बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने और लागत को नियंत्रण में रखने के लिए बिजली की बचत करने वाली आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"

कंपनी ने गर्मी से बचने और बिजली बिल कम करने के टिप्स भी साझा किए। कंपनी ने कहा कि अपने एसी के तापमान को लगभग 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें और ठंडक बढ़ाने के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें। बिजली बचाने वाले मॉडल का उपयोग करें। क्रॉस-वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां खोलकर ठंडी सुबह और शाम का लाभ उठाएं। दिन के सबसे गर्म हिस्सों में सीधी धूप को रोकने के लिए ब्लाइंड या पर्दे बंद रखें।

इसके अलावा कंपनी ने कहा, "बिजली की खपत कम करने के लिए उच्च ऊर्जा स्टार रेटिंग वाले उपकरणों का उपयोग करें। बिजली लागत कम करने के लिए ऑफ-पीक घंटों के दौरान वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर का उपयोग करें।" कंपनी ने कहा, "कई डिवाइस बंद होने पर भी बिजली की खपत करते हैं, जिससे "फैटम" ऊर्जा खपत होती है। जब उपयोग में न हों तो चार्जर और उपकरणों को अनप्लग करें या एक साथ कई डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने के लिए बिल्ट-इन स्विच वाली पावर स्ट्रिप्स का उपयोग करें।"

इसके अलावा कंपनी ने बिजली की खपत को कम करने के लिए एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और अन्य उपकरणों का रखरखाव करने और नियमित रूप से एयर फिल्टर को साफ करने की भी सलाह दी।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited