1-2 हफ्ते नहीं पूरे महीने चलेगी सैलरी, अगर मान लीं ये 5 बातें

How to Save Money from Your Salary: सैलरी आने के बाद बचत करना मुश्किल काम लगता है, लेकिन ऑटोमेट सेविंग्स से यह काम आसान हो सकता है। इसके अलावा 5 और तरीकें हैं जो आपकी सैलरी को सेव करने में मददगार हो सकते हैं। इससे आप साल के आखिरी तक कम से कम 1,20000 रुपये की बजट कर सकेंगे।

How to Save Money from Your Salary

How to Save Money from Your Salary: आज के समय में बजट बनाना और उसके हिसाब से चलना काफी मुश्किल काम हैं। ऐसे में कमाई ज्यादा होने के बाद भी बचत बहुत कम हो पाती है। यदि आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि बजटिंग या खर्च की प्लानिंग में कोई कमी है। ऐसे में तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको सैलरी से बचत करने के 5 कारगर तरीके बता रहे हैं।

इस नियम के तहत बनाए बजटबजट बनाना आपके खर्चों को कंट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आपकी जरूरतें (जैसे रेंट, बिल) और शौक (जैसे शॉपिंग, बाहर खाना) शामिल होती हैं। बजट बनाने के लिए आप सैलरी को 50-30-20 के नियम से बांट सकते हैं।

  • 50% जरूरी खर्चों के लिए (रेंट, ग्रॉसरी)।
  • 30% अपनी पसंद और शौक के लिए (मनोरंजन)।
  • 20% सेविंग्स और निवेश के लिए।
End Of Feed