Alert! SBI खाता धारक भूलकर न करें ये गलती, पलक झपकते ही खाली हो जाएगा Account

SBI Alert Customers: ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर धोखाधड़ी का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने खाता धारकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले से आगाह करने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

SBI खाता धारक न करें ये गलतियां

SBI Alert Customers: साइबर क्राइम के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब एक मैसेज या कॉल से लोगों का बैंक अकाउंट साफ कर दिया जा रहा है। वहीं पिछड़े इलाकों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हुआ है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंकिंग सिस्टम पर हैकिंग का खतरा बढ़ गया है। यह खतरा उन यूजर्स के सिए अधिक है, जो SBI Online या फिर SBI UPI बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक ड्रिनिक वायरस की पहचान की गई है, जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना निशाना बनाता है। साथ ही SBI Yono एसएमएस स्कैम फिशिग करके फ्रॉड किया जा रहा है।

बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को लगातार पैन लिंकिंग से जुड़े फिशिंग मैसेजेस प्राप्त हो रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स को आपके खाते की पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कुछ ही मिनटो में आपका बैंक खाता पूरा खाली हो जाएगा। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यूजर्स को आगाह करने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं।

भूलकर भी न बताएं किसी को अपना UPI PIN

ध्यान रहे पैसे प्राप्त करने या रिफंड के लिए आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं है। यदि आपको कोई पैसे भेजता है और कॉल करके यूपीआई पिन पूछता है तो भूलकर भी उसे अपना पिन न बताएं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जब यूजर्स से उनका यूपीआई पिन पूछकर बैंक अकाउंट खाली कर लिया जा रहा है।

End Of Feed