समझदारी से लें फैसला, कुछ खास टिप्स अपनाकर आप सुरक्षित कर सकते हैं अपना जीवन

हर व्यक्ति अपने भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है। यह लेख बताता है कि अपनी आय में से बचत कर निवेश अवश्य करें लेकिन उसके पहले निवेश के विकल्प, रिस्क और रिटर्न को ठीक से समझें। इसमें यह निहित है कि किस निवेश में रिस्क ज्यादा है और किसमें कम।

money   money   money

समझदारी से लें फैसला, कुछ खास टिप्स अपनाकर आप सुरक्षित कर सकते हैं अपना जीवन

मुख्य बातें
  • अपने अर्जित धन को इस तरह उपयोग एवं निवेश करें जिससे बुढ़ापे में किसी पर निर्भर न होना पड़े।
  • निवेश जरूरी है, लेकिन कब निवेश करना और कब बाहर आना यह समझना भी जरूरी।
  • मौदूदा समय में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। आपको सोच समझकर की निर्णय लेना चाहिए।

Investment Options: किसी भी व्यक्ति के जीवन में निवेश बहुत ज्यादा महत्व रखता है। वृद्धावस्था में या तो आपके बच्चे आपका साथ देते हैं या जो आपने धन बचाया है और लंबे काल तक जो निवेश किया है वह बुढ़ापे में आपकी देखभाल करता है। तो यह सर्वसाधारण के लिए आवश्यक है कि वह निवेश की बारीकियां समझे । निवेश को ठीक प्रकार से समझें और अर्जित धन को समुचित तरीके से निवेश करें । यही निवेशक धन आपके बच्चों के लालन-पालन में काम आएगा और साथ ही वृद्धावस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति भी करेगा। अपने द्वारा अर्जित धन का उपयोग भी इसी प्रकार करना है ताकि उसमें से निवेश भी हो जिससे वृद्धावस्था में आपको किसी अन्य पर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पैदा हो ।

संबंधित खबरें

निवेश करते समय इन बातों को समझना जरूरी है

संबंधित खबरें

निवेश करने के पहले यह सोच लें कि आप चल- अचल संपत्ति में कहां कैसे निवेश करेंगे। बॉन्ड्स खरीदेंगे या शेयर में पैसे लगाएंगे। अगर शेयर में पैसे लगाएंगे, तो बड़ी या छोटी या मध्यम किस कंपनी में निवेश करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed