Passport Tracking: कहां तक पहुंची आपकी पासपोर्ट एप्लीकेशन, घर बैठे ऐसे करें चेक

पासपोर्ट बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। यह डॉक्यूमेंट न सिर्फ आपके लिए दुनिया भर के देशों के दरवाजे खोल देता है, बल्कि विदेशी यात्रा के दौरान भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान भी सुनिश्चित करता है। क्या आपने भी पासपोर्ट एप्लीकेशन भर दी है और अब अपने पासपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं? आइये आपको बताते हैं कि आप घर बैठे पासपोर्ट को कैसे ट्रैक कर सकते हैं।

कहां तक पहुंची आपकी पासपोर्ट एप्लीकेशन, घर बैठे ऐसे करें चेक

Passport Tracking: पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी और शक्तिशाली डॉक्यूमेंट होता है। पासपोर्ट की बदौलत ही दुनिया भर के देशों के दरवाजे आपके लिए खुल जाते हैं। इतना ही नहीं, विदेशी यात्राओं के दौरान पासपोर्ट से ही भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान सुनिश्चित होती है। पासपोर्ट बनने में 7 से 30 दिनों का वक्त लगता है। क्या आपने भी पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट कर दी है और अब पासपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं? आइये आपको बताते हैं कि आप घर बैठे अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन को कैसे ट्रैक कर सकते हैं।

कितने पासपोर्ट कितना समय?

बहुत से लोगों को लगता है कि पासपोर्ट सिर्फ एक ही तरह का होता है जबकी ऐसा नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार द्वारा तीन तरह के पासपोर्ट जारी किये जाते हैं। पहला सामान्य पासपोर्ट होता है जो नीले रंग का होता है, दूसरा डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है और यह सरकारी कर्मचारियों को उनके विदेशी दौरों के लिए जारी किया जाता है और यह लाल रंग का होता है। सामान्य पासपोर्ट बनने में 30-45 दिनों का समय लगता है और वहीं अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको सिर्फ 14 दिनों का ही समय लगता है।

यह भी पढ़ें:

कैसे करें ट्रैक?

आप अपने घर से अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपनी पासपोर्ट एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

End Of Feed