बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, बस पूरी करनी होगी ये शर्त; जानिए रेलवे के 'खास नियम'

भारत में अभी भी लोग सबसे ज्यादा ट्रेनों से सफर करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी टिकट के लिए होती है। कभी घंटों लाइन में लगना पड़ता था तो आज तकनीक के युग में इंटरनेट ने इसे कुछ आसान बना दिया है, लेकिन टिकट के लिए परेशानी आज भी बनी ही रहती है।

बिना टिकट कर सकते हैं ट्रेन में सफर!

देश में त्योहारी सीजन के समय ट्रेन में सफर करना आसान नहीं होता है। टिकट के लिए मारा-मारी रहती है। किसी-किसी ट्रेन में वेटिंग पांच सौ से भी ऊपर तक चली जाती है। तत्काल टिकट पलक झपकते ही वेटिंग में चली जाती है और लोग टिकट के इंतजार में बैठे रह जाते हैं, लेकिन आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे जिससे आप बिना टिकट के भी यात्रा कर सकते हैं। बस उसके लिए एक शर्त को पूरा करना पड़ेगा।

दरअसल जब चार्ट तैयार हो जाता और ट्रेन खुल जाती है तो कई बार ऐसा होता है कि कुछ पैसेंजर की ट्रेन छुट जाती है या फिर वो किसी कारणवश यात्रा कैंसिल कर देते हैं, अब उनकी सीट इस तरह से खाली ही रह जाती है, ऐसे में टीटी के पास अधिकार होता है कि वो इन सीटों को किसी और के लिए निर्धारित कर दे। अब अगर आपके पास टिकट नहीं है तो सीधे प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं।

आप टीटी से या तो ट्रेन से चढ़ने से पहले मिल सकते हैं या फिर ट्रेन में चढ़ने के बाद। ट्रेन के खुलने से पहले टीटी प्लेटफॉर्म पर ही रहते हैं। आप उनसे संपर्क करके गंतव्य स्थान तक का टिकट ले सकते हैं। टीटी के पास अगर उस समय सीट हुई तो वो आपको उसी समय दे देंगे या फिर ट्रेन खुलने के बाद, जब उन्हें खाली सीट का पता चलेगा, तब वो आपको सीट दे देंगे।

End Of Feed