PAN Card: गलत हो गया नाम तो आधार आएगा काम, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

टैक्स भरना हो, अपनी पहचान सिद्ध करनी हो या फिर नया बैंक अकाउंट ही क्यों न खुलवाना हो, पैन कार्ड इन सभी कारणों से काफी महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है। कभी-कभी किसी डिजिटल त्रुटी की वजह से पैन कार्ड में आपका नाम गलत हो सकता है। लेकिन बहुत ही आसानी से आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पैन कार्ड में अपना नाम बदलवा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

गलत हो गया पैन में नाम तो आधार आएगा काम

Change Name In PAN Card: बैंक अकाउंट खुलवाना हो, टैक्स भरना हो या फिर अपनी पहचान ही क्यों न सिद्ध करनी हो, पैन कार्ड का इस्तेमाल इन सभी कामों में किया जाता है। इसीलिए पैन कार्ड को महत्त्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक माना जाता है। लेकिन सोचिये अगर इतने महत्त्वपूर्ण डाक्यूमेंट में आपका नाम गलत हो तो आपको कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कई बार टाइपिंग में गलती होने या फिर डिजिटल समस्याओं की वजह से पैन कार्ड में नाम गलत हो जाता है और यह अन्य डाक्यूमेंट्स में मौजोद नामों से मेल नहीं खाता। साथ ही यह भी हो सकता है कि आपने कानूनी रूप से अपना नाम बदलवा लिया हो और आपके पैन कार्ड पर पुराना नाम ही हो। ऐसी सभी स्थितियों में आपको अपने पैन कार्ड पर मौजूद नाम को बदलने की जरूरत पड़ती है। आप घर बैठे आधार कार्ड की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

आधार से कैसे बदलें पैन पर नाम?आप इन आसान स्टेप्स का पालन कर बेहद आसानी के साथ आधार के माध्यम से अपने पैन कार्ड में नाम बदल सकते हैं:

पहला स्टेप: सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां जाकर पैन कार्ड सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पैन कार्ड में सुधार करने या बदलाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे चुन लें। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

दूसरा स्टेप: अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और इसके बाद जारी रखने के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने आधार कार्ड के माध्यम से जानकारी अपडेट करने का विकल्प सामने आएगा। इसी बॉक्स में आपको हां का विकल्प दिखेगा। इसे क्लिक कर लें और उसके बाद सेव कर दें।

End Of Feed