EPF Account: EPF खाते से कैसे लिंग करें अपना बैंक अकाउंट, जानें क्या है सबसे आसान प्रोसेस
Update Bank Account in EPF Account: ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए EPF खाते में जमा रकम पर ब्याज दर 8.25 फीसदी घोषित की है। EPF खाते से पैसे की निकासी के लिए बैंक अकाउंट जरूरी है, क्योंकि पैसा ट्रांसफर आपके अकाउंट में ही होगा।

EPFO
Update Bank Account in EPF Account: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को EPF खाते से पैसे की निकासी की अनुमति देता है। EPF खाते से पैसे की निकासी के लिए बैंक अकाउंट जरूरी है, क्योंकि पैसा ट्रांसफर आपके अकाउंट में ही होगा। इसके लिए जरूरी है कि EPF से आपका बैंक अकाउंट लिंक हो। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें सदस्य अपने ईपीएफ खाती की डिटेल्स अपडेट किए बिना ही बैंक अकाउंट क्लोज कर देते हैं। ऐसे में ट्रांजेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक खाते की डिटेल्स अपडेट करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।
ऐसे अपडेट करें बैंक डिटेल्स
- यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं और अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉपडाउन मेनू से 'केवाईसी' चुनें।
- अपना बैंक चुनें और अपना बैंक खाता नंबर, नाम और आईएफएससी कोड दर्ज करें। फिर 'सेव' पर क्लिक करें।
- आपके नियोक्ता द्वारा अनुमोदन के बाद, आपके अपडेटेड बैंक अकाउंट डिटेल्स अप्रूव्ड केवाईसी सेक्शन में दिखाई देगा।
ईपीएफओ की ब्याज दर
ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए EPF खाते में जमा रकम पर ब्याज दर 8.25 फीसदी घोषित की है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस ब्याज दर की औपचारिक घोषणा सरकारी गजट में की जाएगी। इसके बाद ईपीएफओ अपने ग्राहकों के खातों में स्वीकृत ब्याज दर जमा करेगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी, जो 1977-78 के बाद से सबसे कम दर है।
रिटायरमेंट सेविंग स्कीम
ईपीएफ भारत में एक लोकप्रिय रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। ईपीएफ खाते में योगदान करके, कर्मचारी धारा 80सी के तहत प्रति वर्ष 1.5 लाख तक के डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले संगठनों में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य योगदान है।
ईपीएफ और एमपी अधिनियम के तहत, एक कर्मचारी मासिक आधार पर अपने वेतन का 12 फीसदी ईपीएफ खाते में जमा करता हैऔर नियोक्ता द्वारा भी उतना ही योगदान किया जाता है। ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर में इजाफा किया है। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भविष्य निधि पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

EPFO के नए नियम: प्रोफाइल अपडेट से लेकर पेंशन ट्रांसफर तक, PF सदस्यों के लिए आसान हुई जिंदगी

E-Passport: मोबाइल से कैसे बनवाएं ई-पासपोर्ट, जानिए सबसे आसान तरीका

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited