Fastag KYC Update Process: फास्टैग KYC कर लीजिए अपडेट, वरना 31 जनवरी के बाद हो जाएंगे ब्लैकलिस्ट

Fastag KYC Update Process: देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कुल वाहनों का लगभग 98 प्रतिशत है। ना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। NHAI ने साफ कहा है कि केवल नए फास्टैग अकाउंट ही एक्टिव रहेंगे।

FASTag KYC

Fastag KYC Update Process: अगर आपकी कार की विंडशील्ड पर लगे फास्टैग का KYC पूरा नहीं हुआ है, तो 31 जनवरी के बाद यह डीएक्टिवेट हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग अथॉरिटी (NHAI) ने कहा कि ऐसे फास्टैग को 31 जनवरी के बाद डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिनका KYC अपडेट नहीं होगा। इसलिए 31 जनवरी तक इस काम को निपटा लीजिए। बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। NHAI ने साफ कहा है कि केवल नए फास्टैग अकाउंट ही एक्टिव रहेंगे। क्योंकि पिछले फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद निष्क्रिय या प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे।

आठ करोड़ से अधिक वाहनों पर फास्टैग

देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कुल वाहनों का लगभग 98 प्रतिशत है। इस व्यवस्था ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की रफ्तार काफी तेज कर दी है।

कहां कर सकते हैं संपर्क

फास्टैग KYC से जुड़ी जानकारी के लिए आप नजदीकी टोल प्लाजा या संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ का भी पालन करना होगा और अपने बैंकों के जरिए पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को हटाना होगा।

End Of Feed