Husband Name Update in Aadhar Card: आधार कार्ड में शादी के बाद कैसे करें पति का नाम अपडेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Aadhar Card Update (आधार कार्ड अपडेट), Husband Name Update in Aadhar Card: शादी के बाद लड़की के लिए आधार कार्ड में पिता की जगह पति का नाम को अपडेट करना होता है। क्योंकि इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ​UIDAI का ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए पत्नी के आधार कार्ड में पति का नाम आसानी से अपडेट कराया जा सकता है।

aadhar card update

aadhar card update

Husband Name Update in Aadhar Card: आधार आज के समय में हमारी पहचान का सबसे जरूरी हिस्सा है। इसके बिना किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेना मुश्किल है। इसलिए आधार के डेटाबेस में मौजूद डिटेल्स पूरी तरह से सही होनी चाहिए। कई बार आधार में हमारी पर्सनल डिटेल्स गलत दर्ज हो जाती है। इसमें सुधार करने के लिए UADAI ने आधार को अपडेट करने की सुविधा दी है। शादी के बाद लड़की के लिए आधार कार्ड में पिता की जगह पति का नाम को अपडेट करना होता है। क्योंकि इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। कोई भी इस काम को आसानी से घर बैठे कर सकता है।

रिलेशनशिप डिटेल्स एड्रेस का हिस्सा

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए पत्नी के आधार कार्ड में पति का नाम आसानी से अपडेट कराया जा सकता है। रिलेशनशिप डिटेल्स एड्रेस का हिस्सा है। इसे केयर ऑफ (C/o) की कैटेगरी में रखा गया है। पत्नी के आधार में पती का नाम अपडेट करवाने के लिए प्रूफ के रूप में मैरिज सर्टिफिकेट या फिर बैंक पासबुक जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। इसके आधार पर भी एड्रेस अपडेट कराया जा सकता है। इसके अलावा आधार का मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है।

ऐसे आसानी से अपडेट करें आधार में पती का नाम ( Husband Name Update in Aadhar Card)
  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर इंग्लिश लैंग्वेज को सेलेक्ट करें और डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड लॉगिन का ऑप्शन आएगा। इसमें पत्नी का आधार कार्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर डालकर एवं कप्चा कोड भरें और सेंड ओटिपी पर क्लिक कर दें।
  • ओटीपी आने के बाद इंटर ओटीपी के ऑप्शन में भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ऑनलाइन अपडेट सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपडेट आधार ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें कि आपको एड्रेस के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • एड्रेस के ऑप्शन पर क्लिक करके proceed अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार की मौजूदा डिटेल्स दिख जाएगी। आधार में पति का नाम जोड़ने के लिए ऑप्शन भी दिख जाएगा।
  • Care Of – इसमें पति का नाम डालें और फिर एड्रेस भी अपडेट करें।
  • इसके बाद आपको प्रूफ के रूप में डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। फिर 50 रुपये का पेमेंट भी करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपका हाथ आधार अपडेट क्या प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited