SBI KYC Update: SBI और HDFC बैंक के ग्राहक कैसे अपडेट करें अपना KYC, जानें प्रोसस
SBI KYC Updates: ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंक इन दिनों KYC डिटेल्स को बार-बार अपडेट करने के लिए कहते हैं, ताकि डेटा अपडेट रहें और इससे संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके। कई बैंकों ने ग्राहकों को अपने नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
(Image Source: iStock)
SBI KYC Updates: बैंक अपने ग्राहकों से समय-समय पर नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट करने के लिए कहते हैं। KYC के जरिए बैंक अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करते हैं। कई बैंकों ने ग्राहकों को अपने नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। वित्तीय सेवा ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड और अन्य सहित किसी भी काम के लिए KYC की मांग करते हैं। ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंक इन दिनों KYC डिटेल्स को बार-बार अपडेट करने के लिए कहते हैं, ताकि डेटा अपडेट रहें और इससे संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके।
री-केवाईसी
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, री-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहक के नए पर्सनल डिटेल्स और कॉन्टैक्ट से अवगत रहते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि खाता खोलने या सेवा का विकल्प चुनने के समय ग्राहक द्वारा दी गई जानकारी पुरानी न हो।
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट कैसे करें
एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके एसबीआई केवाईसी को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
- एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करें।
- माई अकाउंट और प्रोफाइल सेक्शन के तहत, अपडेट केवाईसी पर क्लिक करें।
- अपना एसबीआई खाता चुनें और नेक्स्ट क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने सपोर्टिंग दस्तावेज अपलोड करें।
HDFC बैंक के ग्राहक कैसे अपडेट करें अपना री-केवाईसी
- आपको अपनी केवाईसी जानकारी अपडेट करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद री-केवाईसी फार्म भरें।
- इसके बाद, आपको पहचान और निवास प्रमाण के रूप में काम करने वाले दस्तावेजों को स्वयं वेरिफाई करना होगा।
- एक बार जब आप केवाईसी प्रोसेस का अपना हिस्सा पूरा कर लेते हैं, तो KYC प्रेसेस में लगभग दस दिन लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited