Vote Without Voter ID: बिना वोटर आईडी कार्ड के कैसे डाल सकते हैं वोट, जानें क्या है तरीका

Vote Without Voter ID: वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप अपना वोट बूथ पर जाकर डाल सकते हैं। भारतीय नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन करना होता है।

वोटर आईडी कार्ड

Vote Without Voter ID: देश में लोकसभा चुनाव फीवर चढ़ने लगा है। सियासी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। आने वाले दो महीनों में वोटर अपने वोट से देश की नई सरकार का चुनाव करेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप अपना वोट बूथ पर जाकर डाल सकते हैं। देश के 18 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिक को वोट डालने का अधिक है। चलिए जान लेते हैं कि बिना वोटर आईडी कार्ड के कैसे कोई अपना वोट डाल सकता है।

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की मतदाता सूचि में अपना नाम जोड़ना होगा। यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

ऑनलाइन मोड

भारतीय नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध 'फॉर्म 6' भरना आवश्यक है। नाम, जन्म तिथि और पता जैसे सटीक पर्सनल डिटेल्स देने होंगे। इसके बाद सहायक दस्तावेज अपलोड करने के बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फॉर्म जमा करना होगा।

End Of Feed