OTT Subscription: घर बैठे ऐसे देखें मूवी और सीरीज, ये रहे हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान

नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम इस समय स्ट्रीमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में सबसे बड़े नाम हैं। इन तीनों प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की भरपूर खुराक मौजूद है। आज आपको बता रहे हैं इन तीनों के सब्सक्रिप्शन प्लान्स के बारे में।

OTT Subscription and Plans: नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम इस समय स्ट्रीमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में सबसे बड़े नाम हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम फिल्में और शोज यहां उपलब्ध हैं। अमेरिकी से लेकर कोरियन तक, कई लोकप्रिय शोज केवल इन तीनों पर देखे जा सकते हैं। इन तीनों प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की भरपूर खुराक मौजूद है। आज आपको बता रहे हैं इन तीनों के सब्सक्रिप्शन प्लान्स के बारे में। सब्सक्रिप्शन प्लान (Netflix Subscription Plans) मोबाइल और टीवी के लिए अलग अलग लिया जा सकता है।
संबंधित खबरें
Netflix Subscription Plans
संबंधित खबरें
नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान सबसे बेस्ट है जो अल्ट्रा एचडी (4K) और एचडीआर के साथ आता है। इसके मंथली प्लान की कीमत 649 रुपये और वार्षिक प्लान की कीमत 7,788 रुपये है। स्टैंडर्ड प्लान में फुल एचडी (1080p) रिजॉल्यूशन में सभी कंटेंट मिलते हैं और यह एक बार में 2 स्क्रीन तक को सपोर्ट करता है। इसकी मंथली कीमत 4,99 रुपये है। वहीं, इस स्टैंडर्ड प्लान के वार्षिक प्लान की कीमत 5,988 रुपये है। बेसिक प्लान की मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत 199 रुपये और नेटफ्लिक्स बेसिक के वार्षिक प्लान की कीमत 2,388 रुपये है। ओनली मोबाइल प्लान की मंथली कीमत 149 रुपये है और नेटफ्लिक्स मोबाइल वार्षिक प्लान की कीमत 1,788 रुपये है।
संबंधित खबरें
End Of Feed