EPF Withdraw: पीएफ से पैसा निकालने के क्या हैं नियम, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
EPF Withdraw: ईपीएफ खाते से आप अपने कई तरह के काम के लिए पैसे की निकासी कर सकते हैं। इसमें बच्चों की शादी, ईलाज, घर खरीदने, होम लोन के रिपेमेंट आदि शामिल हैं। सरकार जमा रकम पर सालाना आधार पर मौजूदा समय में 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है।
कर्मचारी भविष्य निधि से कैसे पैसा निकालें (तस्वीर-Canva)
EPF Withdraw: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों के लिए सेविंग का प्रमुख साधन है। ईपीएफ योजना की शुरुआत साल 1952 में हुई थी। इसे कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। ईपीएफ पर ब्याज दर की समीक्षा सालाना आधार पर की जाती है। 2023-24 के लिए ईपीएफ ब्याज दर 8.15 फीसदी तय की गई है। 15,000 रुपये तक मंथली सैलरी पाने वाले ईपीएफ संस्थान के कर्मचारी को फंड में शामिल होना और वेतन का 12 प्रतिशत योगदान करना अनिवार्य है। आप जरूरत पड़ने पर पीएफ खाते से नियमों के अनुसार पैसों की निकासी आसानी से कर सकते हैं।
किस काम के लिए कर सकते हैं निकासी
ईपीएफ खाते से आप अपने कई तरह के काम के लिए पैसे की निकासी कर सकते हैं। इसमें बच्चों की शादी, ईलाज, घर खरीदने, होम लोन के रिपेमेंट आदि शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर निकासी के लिए कम से कम पांच या सात साल तक ईपीएफ का ग्राहक होना चाहिए। आमतौर पर ईपीएफ खाते पूर्ण निकासी की अनुमति तभी मिलती है, जब सदस्य के पास दो महीने या उससे अधिक समय तक बेरोजगार हो या फिर नौकरी से रिटायर हो चुका हो। ईपीएफ निकासी नियमों के अनुसार, ईपीएफ खाताधारकों को उनकी पात्रता के आधार पर ईपीएफ खाते की शेष राशि से आंशिक या पूर्ण निकासी की अनुमति है।
कितना पैसा जमा होता है
नौकरीपेशा लोगों की सैलरी की का एक हिस्सा हर महीने पीएफ फंड में जमा होता है। सरकार जमा रकम पर सालाना आधार पर मौजूदा समय में 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। किसी भी कर्मचारी की सैलरी के बेसिक पे से 12 फीसदी की कटौती होती है। एम्प्लॉयर की तरफ से एम्पलाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस ( एम्पलॉय पेंशन स्कीम) में जमा होती है। वहीं, 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जमा होता है। आप जरूरत पड़ने पर पीएफ खाते से नियमों के अनुसार पैसों की निकासी आसानी से कर सकते हैं।
कैसे ऑनलाइन निकासी के लिए करें क्लेम
- सबसे पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास चार डिटेल्स होने चाहिए।
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), बैंक खाता नंबर, पहचान पत्र और एक कैंसिल चेक।
- यूएएन पोर्टल अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद आपको आधार से रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
- ओटीपी और कैप्चा दर्ज करें। अब आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा।
- यहां वेब पेज के ऊपरी दाहिने हिस्से में आपको 'ऑनलाइन सेवाएं' मिलेंगी। नीचे स्क्रॉल विकल्पों में 'क्लेम' पर क्लिक करें।
- अब आपको ईपीएफओ से जुड़े बैंक खाता नंबर दर्ज करके सदस्य डिटेल्स वेरिफाई करना होगा।
- फिर आपको एक सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि क्लेम की गई राशि ईपीएफओ द्वारा इस बैंक खाते में जमा की जाएगी।
- आपको नियम और शर्तों पर 'हां' पर क्लिक करना होगा। अब आप ऑनलाइन क्लेम के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक सेक्शन खुल जाएगा, आपको बाकी की डिटेल्स भरनी होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited