आपके पास भी आ रहे हैं ट्रैफिक ई-चालान के ऐसे SMS, हो जाएं सावधान, वरना गंवा बैठेंगे पैसे

अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका फर्जी ट्रैफिक ई-चालान का निकाला है। इसके जरिए वो लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ​​जालसाजों ने ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ई-चालान फॉर्मेट की सावधानीपूर्वक नकल की है। इसे देखकर पहली बार में कोई भी धोखा खा सकता है।

Traffic e challan, Traffic e challan fake,

आज के समय में इंटरनेट ने लाइफ को आसान तो बना दिया है। लेकिन साथ-साथ कुछ खतरे भी बढ़ गए हैं। इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधी लोगों को लगातार अपने फ्रॉड के जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए वो तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं। अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका फर्जी ट्रैफिक ई-चालान का निकाला है। इसके जरिए वो लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की सूचना सुरक्षा जागरूकता (ISEA) पोर्टल ने हाल के महीनों में एक फर्जी ट्रैफिक ई-चालान फ्रॉड को लेकर एक गाइडलाइंस जारी की है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

ऐसे फंस रहे हैं लोग

पहले समझ लेते हैं कि किस तरह से लोगों को फर्जी ट्रैफिक ई-चालान के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है। फ्रॉड करने वाले लोगों के पास ट्रैफिक ई-चालान के भुगतान के लिए एक फर्जी लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं। लोगों को भरोसा हो जाए कि उनका सही में ट्रैफिक चालान आया है। इसके लिए वो धोखाधड़ी वाले SMS ऐसे तैयार करते हैं, जैसे लगे की असली हो।

धोखाधड़ी वाले SMS

धोखाधड़ी वाले SMS में कुछ इस तरह लिखा होगा 'आपका चालान नंबर' वाहन नंबर के लिए है, चालान राशि 500 रुपये है। ई-चालान के ऑनलाइन भुगतान के लिए https://echallanparivahan.in/ पर जाएं। कई बार लोगों के लगता है कि चालान सही है। ऐसे में वो लिंक पर क्लिक कर पेमेंट कर देते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।

End Of Feed