Husband-Wife Financial Benefits: टैक्स सेविंग से लेकर लोन तक, पति-पत्नी साथ मिलकर उठा सकते हैं कई फायदे

Husband-Wife Financial Benefits: होम लोन से लेकर इंश्योरेंस तक पर पति-पत्नी को कई लाभ मिलते हैं। शादी के बाद लगभग पति-पत्नी की इनकम ज्वाइंट मानी जाती है। दोनों इसका फायदा होम लोन जैसी चीजों के लिए उठा सकते हैं। इसके अलावा पति-पत्नी मिलकर टैक्स सेविंग कर सकते हैं।

husband Wife
Husband-Wife Financial Benefits: हम सभी अपने भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं। कहां जाता है कि जितनी कम उम्र में आप सेविंग शुरू कर दें उतना ही फ्यूचर के लिए बेहतर रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पति-पत्नी को वित्तीय रूप से कई सारे फायदे मिलते हैं। होम लोन से लेकर इंश्योरेंस तक पर पति-पत्नी को कई लाभ मिलते हैं। शादी के बाद लगभग पति-पत्नी की इनकम ज्वाइंट मानी जाती है। दोनों इसका फायदा होम लोन जैसी चीजों के लिए उठा सकते हैं।
अगर किसी पति की कमाई 10 लाख रुपये हैं और पत्नी की भी इनकम 10 लाख रुपये है। इस तरह दोनों की कमाई 20 लाख रुपये सालाना हो जाएगी। ऐसे में आप 20 लाख रुपये के आधार पर लोन ले सकते है। ज्वाइंट कमाई से आपके लिए अधिक लोन लेना आसान होगा।

टैक्स सेविंग

इसके अलावा पति-पत्नी मिलकर टैक्स सेविंग कर सकते हैं। होम लोन पर आपको टैक्स बचा सकते हैं। अगर आपने ज्वाइंट होम लिया है, तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत पति-पत्नी के ज्वाइंट होम लोन पर डिडक्शन की राशि 1.50 लाख से बढ़कर 3 लाख रुपये हो जाएगी। इस तरह पति-पत्नी टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। ये होम लोन प्रिंसिपल और इंटरेस्ट दोनों के लिए लागू होता है।
End Of Feed