Hydrogen Train: भारत में कब शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दी पूरी जानकारी

Hydrogen Trains in India: आने वाले कुछ सालों में भारतीय रेल की सूरत में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एक तरफ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लाने की तैयारियां जोरों पर हैं तो दूसरी तरफ भारत में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं।

indian railways, hydrogen train, railway board, vande bharat

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि भारत में हाइड्रोजन ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है

मुख्य बातें
  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर दिया बड़ी अपडेट
  • अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम जारी है
  • लाहोटी ने मीडिया को हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग को लेकर जानकारी दी
Hydrogen Trains in India: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बुधवार को कहा कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित किए जाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और रेलवे नए जमाने के इस ग्रीन एनर्जी से दौड़ने वाली ट्रेन की टेस्टिंग मौजूदा वित्त वर्ष (2023-24) में ही शुरू करना चाहता है। लाहोटी ने इंदौर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया,‘‘उत्तर रेलवे ने हाइड्रोजन ट्रेन विकसित करने का ठेका पहले ही दे दिया है और इस पर काम चल रहा है।’’

भारत में पहली बार विकसित हो रही है हाइड्रोजन ट्रेन

उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई टेक्नलॉजी है और देश में पहली बार ऐसी ट्रेन विकसित हो रही है, इसलिए रेलवे इसे तैयार करने के लिए सख्ती से डेडलाइन तय करने के बजाय इस प्रोजेक्ट को उम्दा तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से काम कर रहा है। लाहोटी ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि देश में इसी वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग शुरू हो जाए।’’

हाइड्रोजन ट्रेन चलाना होगी बड़ी उपलब्धि

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने ये भी कहा कि देश में हाइड्रोजन से ट्रेन चलाना बहुत बड़ी तकनीकी सफलता होगी। उन्होंने कहा,‘‘दुनियाभर में हाइड्रोजन ट्रेन की तकनीक अभी विकास के क्रम में है। हम जैसे-जैसे इस नई तकनीक को सीखेंगे, इसे वैसे-वैसे आगे बढ़ाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी और इसे पूरा करने के लिए भारतीय रेल हर महीने औसतन ऐसी तीन ट्रेनें चला रहा है।

मध्य प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के लिए आए थे लाहोटी

अनिल कुमार लाहोटी, इंदौर और इसके आसपास चल रहे रेल प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के लिए आयोजित डिपार्टमेंटल मीटिंग में शामिल होने आए थे। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इंदौर रेलवे स्टेशन को नए सिरे से विकसित किए जाने, महू-खंडवा रेल रूट को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने तथा अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited