IBM का IT मंत्रालय के साथ बड़ी डील, सेमीकंडक्टर, AI और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग में हुआ करार
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये प्रौद्योगिकियां भविष्य की तकनीक का आकार तय करेंगी। इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉरपोरेशन (IBM) एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है और इसका कारोबार दुनिया के 175 देशों में फैला है।
Semiconductors, IT Ministry,
अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी IBM ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय के साथ सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा (AI) और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में बुधवार को तीन समझौते किए। यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि भारत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए निर्णायक कदम उठा रहा है। कंपनी ने मंत्रालय के साथ सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा (AI) और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
भविष्य की तकनीक का आकार
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये प्रौद्योगिकियां भविष्य की तकनीक का आकार तय करेंगी। इनके जरिए अकादमिक, स्टार्टअप और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी तंत्र में काफी अवसर उपलब्ध होंगे। इस साल की शुरुआत में आईबीएम ने व्यक्तियों को उभरती प्रौद्योगिकी के लिए तैयार करने के लिए अनुरूप कोर्स प्रदान करने के लिए भारत सरकार के साथ आठ अन्य समझौतों की घोषणा की थी।
एजेंसियों के साथ समझौता
27 सितंबर को शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालयों की एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की अध्यक्षता की। आईबीएम के अनुसार, एमओयू के तहत तैयार किए गए पाठ्यक्रम किशोरों को आज के डिजिटल वर्कफोर्स में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण होंगे।
मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉरपोरेशन (IBM) एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है और इसका कारोबार दुनिया के 175 देशों में फैला है। कंपनी के पास कंप्यूटर हार्डवेयर, मिडलवेयर और सॉफ्टवेयर में एक्सपर्टीज है और मेनफ्रेम कंप्यूटर से लेकर नैनोटेक्नोलॉजी तक के क्षेत्रों में होस्टिंग और कंसल्टिंग सर्विस प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited