ICICI Bank FD: फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज दे रहा ICICI Bank, एक लाख के निवेश पर होगी इतनी कमाई

ICICI Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक अपनी एफडी स्कीम में निवेश के लिए ब्याज दर को आकर्षक बना रहा है। बैंक 15 महीने से 18 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 18 महीने से 2 साल तक की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.20 फीसदी है।

ICICI Bank FD
मुख्य बातें
  • वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 फीसदी ब्याज
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए FD पर 6.90 फीसदी ब्याज

ICICI Bank FD: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक अपनी एफडी स्कीम में निवेश पर सीनियर सिटीजन और सामन्य नागरिक दोनों को जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में हाल ही में इजाफा किया है और 15 महीने से 18 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। रेगुलर ग्राहकों के लिए FD पर ICICI बैंक की ब्याज दर 3 फीसदी से 7.20 फीसदी के बीच है। ICIC बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों को दी जाने वाली FD की दरों पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज देता है।

15-18 महीनों की FD

आईसीआईसीआई बैंक आम नागरिकों को 15-18 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। इन अवधि की एफड पर बैंक 7.20 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है, जो प्रति वर्ष 7.75 प्रतिशत के बराबर होता है।

कितना मिलेगा रिटर्न

18 महीने की अवधि में 7.2 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 1,00,000 रुपये की एफडी पर 1,11,298 रुपये की मैच्योरिटी राशि मिलती है। इस एफडी पर अर्जित कुल ब्याज 11,298 रुपये है। 18 महीने की एफडी में 1,00,000 रुपये का निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर पर 12,203 रुपये का ब्याज मिलेगा।

End Of Feed