NRI भी कर सकेंगे यूपीआई, ICICI बैंक ने शुरू की इंटरनेशनल नंबरों से पेमेंट सर्विस
How NRIs can use UPI payments in India: अब तक एक एनआरआई को यूपीआई आईडी सेट करने और किसी भी यूपीआई ऐप का उपयोग करने के लिए वैलिड भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती थी। देश में यूपीआई के जरिए पेमेंट का दायरा पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है।

ICICI bank
How NRIs can use UPI payments in India: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने एनआरआई ग्राहकों को भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए इंटरनेशनल नंबर के इस्तेमाल की अनुमति दी है। अब तक एक एनआरआई को यूपीआई आईडी सेट करने और किसी भी यूपीआई ऐप का उपयोग करने के लिए वैलिड भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती थी। देश में यूपीआई के जरिए पेमेंट का दायरा पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए बैंक ने एनआरआई को यह सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है।
युटिलिटी बिल का भुगतान
भारत में आईसीआईसीआई बैंक में रखे गए अपने एनआरई या एनआरओ बैंक खाते से जुड़े अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का उपयोग करके बैंक के एनआरआई ग्राहक यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। एनआरआई ग्राहक इस सर्विस का उपयोग अपनी युटिलिटी बिल, मर्चेंट ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन शॉपिंग के भुगतान के लिए कर सकते हैं। अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप, आईमोबाइल पे के साथ, बैंक ने इस सर्विस को आसान बना दिया है।
स्कैन कर कर सकेंगे पेमेंट
आईसीआईसीआई बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैंक के एनआरआई ग्राहक किसी भी भारतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके, यूपीआई आईडी या किसी भारतीय मोबाइल नंबर या भारतीय बैंक खाते में पैसे भेजकर यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।
इंटरनेशनल मोबाइल नंबर पर UPI सर्विस कैसे एक्टिवेट करें
आईमोबाइल पे का उपयोग करके इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों पर यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं।
- iMobile Pay ऐप में लॉग इन करें।
- 'UPI पेमेंट्स' पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
- मैनेज माई प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- एक नई UPI आईडी बनाएं (सुझाए गए विकल्पों में से चुनें)
- अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें और सबमिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

EPFO Interest Rate FY25: EPFO का बड़ा ऐलान, FY25 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.25% मिलेगा ब्याज ! वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में होगा बदलाव? सरकार कर रही है विचार, ये है वजह

RBI ने KYC नियमों में किए बड़े बदलाव का प्रस्ताव, इस काम के लिए दस्तावेज दोबारा नहीं करना होगा जमा!

PAN Card 2.0: मिनटों में बनाएं QR कोड वाला Pan कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited