ICICI Bank vs HDFC Bank फिक्स्ड डिपॉजिट, कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज

​ICICI Bank Revises FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज ऑपर कर रहा है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने 9 फरवरी 2024 से फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें लागू की हैं।

ICICI vs HDFC Bank fixed deposit rates

ICICI Bank Revises FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 17 फरवरी 2024 से प्रभावी हैं। बैंक ने रेगुलर टैक्सपेयर्स के लिए 7.2 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी ब्याज दर तय किया है। एफडी कई दरें न्यूनतम 10,000 रुपये से शुरू होने वाली डिपॉजिट पर लागू होती हैं। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर को नियमित एफडी दरों पर मिलने वाले 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) अतिरिक्त के अलावा कुछ निश्चित अवधि के लिए 5-10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा दिया है।

कितना मिल रहा रिटर्न

आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 30 दिन से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 46 दिनों से 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है।

पांच साल से 10 साल की FD

एक साल से लेकर 15 महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 15 महीने से दो साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.75 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। दो साल एक दिन से पांच साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। पांच साल एक दिन से दस साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.5 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है।

End Of Feed