IDBI Bank ने दिया त्योहारी गिफ्ट, इस जोरदार ब्याज वाली FD की बढ़ा दी डेडलाइन
IDBI Bank FD: अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो अमृत महोत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को चुन सकते हैं। जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नामक से स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी।

SAVING, FD, IDBI Bank, बैंक एफडी,
फैस्टिव सीजन में आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अमृत महोत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की डेडलाइन को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया है। IDBI बैंक की इस योजना में निवेश कर बंपर रिटर्न कमाने का मौका है। अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो अमृत महोत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को चुन सकते हैं। जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नामक से स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी।
कितना मिल रहा है ब्याज?
375 दिनों की स्पेशल मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर आईडीबीआई बैंक आम जनता के लिए 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी में 375 दिन और 444 दिन के लिए निवेश किया जा सकता है। IDBI बैंक समय से पहले इस स्कीम से पैसे निकाले की सुविधा भी देता है। आमतौर पर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसमें निवेश करते हैं।
आईडीबीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलनी वाली ब्याज दरों में पिछले महीने बदलाव किया था। आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 6.8 फीसदी और बुजुर्गों को 3.5 फीसदी से 7.3 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाया है ब्याज
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में हुए बदलाव के बाद कोटक बैंक सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दरें 25 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। बैंक ने दो से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। अब इन FD पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कैसे मिलेगा नया LPG गैस कनेक्शन, खर्च से लेकर अप्लाई तक, जानिए पूरी प्रोसेस

PM Vishwakarma Yojana: क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना? फायदों से लेकर अप्लाई करने तक, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Passport Apply Online: घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

हीटवेव से ईयरफोन और स्मार्टवॉच भी हो सकते हैं खराब, ब्लास्ट होने से पहले रखें ये सावधानियां

गर्मी में राहत या धोखा? जानिए 5 कारण क्यों न खरीदें पोर्टेबल AC
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited