IDBI बैंक की बंपर ब्याज वाली स्पेशल FD स्कीम, 444 दिनों के लिए करना होगा निवेश

​​हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। आईडीबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अमृत महोत्सव एफडी को फेस्टिव ऑफर के तहत 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

FD Rates, IDBI Bank Amrit Mahotsav special FD, IDBI Bank, IDBI Bank FD, आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (special fixed deposit) में निवेश की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। IDBI Bank ने इस साल जुलाई में 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव नाम से एक स्पेशल FD स्कीम की शुरुआत की थी। इसमें निवेश के लिए पहले तय समयसीमा 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। आईडीबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अमृत महोत्सव एफडी को फेस्टिव ऑफर के तहत 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

कितना मिल रहा ब्याज?

आईडीबीआई बैंक 375 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल FD पर आम नागरिक के लिए 7.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि की FD पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 444 दिनों के लिए FD करने पर रेगुलर ग्राहकों को 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को बैंक 7.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

अन्य FD की ब्याज दरों में बदलाव

हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 6.8% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.3% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।

End Of Feed