IDBI Bank FD: इस सरकारी बैंक में 444 दिन के लिए करें निवेश, FD पर मिलेगा बंपर ब्याज

IDBI Bank FD: आईडीबीआई बैंक ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर में इजाफा किया है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ ले सकते हैं।

Bank FD Interest Rates
IDBI Bank FD: देश भर के बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट बढ़ाने के लिए नई-नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च कर रहे हैं। साथ ही अपनी मौजूदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में इजाफा कर रहे हैं। आईडीबीआई बैंक ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर में इजाफा किया है। आईडीबीआई बैंक ने 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को 7.85 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी सीमित अवधि के लिए की गई है।
आईडीबीआई बैंक ने बयान में कहा कि अब 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली सावधि जमाओं पर क्रमशः 7.85 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा।बैंक ने कहा कि यह वृद्धि ‘उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट’ को अधिक रिटर्न चाहने वाले ग्राहकों के लिए और भी अधिक आकर्षक बनाती है।

कैसे कर सकते हैं निवेश

बयान के , यह प्रस्ताव 30 सितंबर, 2024 तक वैध है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की किसी भी शाखा के जरिये आसानी से उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक उत्सव सावधि जमा योजना के तहत अन्य विशेष अवधि पर प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश जारी रखेगा। इसके तहत 700 दिन की अवधि के लिए 7.70 प्रतिशत की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है, जबकि 300 दिन की अवधि के लिए यह 7.55 प्रतिशत है।
End Of Feed