IDBI Bank की अमृत महोत्सव FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, इतने दिनों के लिए करना होगा निवेश

बैंक समय-समय पर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। हाल के समय में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स चला रहा है। स्कीम का नाम अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD) है। इसमें निवेश के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। यानी आप दो पीरियड के लिए निवेश कर सकते हैं। जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों की अवधि के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी।

31 दिसंबर 2023 तक आप स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। 375 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट वाली स्कीम में निवेश पर आईडीबीआई बैंक आम जनता को लिए 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश

बैंक समय-समय पर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। हाल के समय में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस कदम से बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। फैस्टिव सीजन में भी कई बैंकों ने ब्याज दरों में बदलाव किया था। बता दें कि बढ़ी हुई ब्याज दरें केवल रिन्यू और नए डिपॉजिट पर ही लागू होती हैं। जबकि मौजूदा जमा पर अनुबंधित दर पर ब्याज मिलता रहता है।

End Of Feed